बॉलीवुड के सीक्रेट्स जानने के लिए करण जौहर का शो कॉफी विद करण बेस्ट माना जाता था। करण ने स्टार वर्ल्ड पर 19 नवंबर, 2004 को शो शुरू किया था। तब से लेकर अब तक इसके 6 सीजन्स आ चुके हैं। लेकिन अब इस शो पर ताला लग गया है। खुद करण जौहर ने एक स्टेटमेंट में इस बात की खबर दी है। करण ने अपने एक ट्वीट में कहा, ''हेलो, कॉफी विद करण 6 सीजन्स तक मेरी और आपकी जिंदगी का हिस्सा रहा है। मैं ये सोचता हूं कि इस शो ने कुछ तो प्रभाव डाला है और पॉप कल्चर के इतिहास में कहीं तो जगह बनाई है। और इसलिए भारी मन से मैं ये अनाउंस कर रहा हूं कि कॉफी विद करण अब वापस नहीं आने वाला है।''
इस खबर के बाद फैंस काफी निराश हैं। लोग बोल रहे हैं कि कह दो ये झूठ है। लेकिन दूसरी तरफ एक ऐसी खबर आ रही है जिससे फैंस खुश भी हो सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ये शो बंद नहीं होने जा रहा है। बल्कि इसका रूप बदल जाएगा और ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। पोर्टल के सोर्स ने बताया कि शो बंद होने की खबर इसकी मार्केटिंग का हिस्सा है। Also Read - Top 5 South Photos of the Week: करण जौहर के दफ्तर पहुंचे भल्लालदेव, तो पूजा हेगड़े ने चुराई सलमान खान की ब्रेसलेट !!
2021 में, करण जौहर ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए कॉफ़ी विद करण के विशेष एपिसोड की मेजबानी की थी। उन्होंने डिज़्नी+ हॉटस्टार के एम्पायर के कलाकारों को कॉफ़ी शॉट्स विद द एम्पायर नाम के एक विशेष एपिसोड में इनवाइट किया था। बाद में, धनुष और सारा अली खान को भी कॉफी शॉट्स विद अतरंगी रे नाम के एक खास एपिसोड में फिल्म अतरंगी रे का प्रचार करते देखा गया था। यानी दो एपिसोड खासतौर से डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया था।
फिलहाल करण जौहर की बात करें तो फिल्मों में डायरेक्शन की तरफ लौट गए हैं। वो इन दिनों फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी डायरेक्ट कर रहे हैं। Also Read - कॉफी विद करण 7 में अपने दिल के राज खोलेंगे अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।