Raghav Juyal spills beans about Varun Dhawan and Remo D’Souza asks him to shut mouth in Dance Deewane 3: कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला डांसिंग टीवी रियलिटी शो डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) खूब लोकप्रिय हो रहा है। इस टीवी रियलिटी शो को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है। वीकेंड पर पर प्रसारित होने वाले टीवी शो में इस बार एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अपनी फिल्म साइना (Saina) के प्रमोशन के लिए आईं थीं। जहां एक्ट्रेस ने शो के सभी कंटेस्टेंट्स के डांस को खूब एन्जॉय किया। डांसिंग टीवी रियलिटी शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स अपने खतरनाक डांसिंग स्टेप्स से दर्शकों के साथ-साथ जजों को भी हैरान कर दे रहे हैं। Also Read - Dance Deewane 3 पर Dharmendra का खुलासा, कहा “चौदहवीं का चांद देखकर Waheeda Rehman का दीवाना हो गया था…’
बीते दिन के एपिसोड में शो में फर्स्ट जनरेशन के अमन ने एकदम धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। जिसके बाद उनकी इस परफॉर्मेंस ने हर किसी को चौंका दिया। नन्हे अमन के जादुई डांस को देखने के बाद शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शरीक होने आए मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) ने अमन के एक्ट पर हैरानी जताते हुए कहा कि इतनी छोटी सी उम्र में वो कैसे इतना खतरनाक स्टंट कर सकते हैं। यहां रेमो डिसूजा अमन के उस एक्ट की बात कर रहे थे जिसमें अमन स्टेज पर काफी ऊंचाई से बैक फ्लिप करके कूदते है। वो जिस स्टेज से कूद रहे थे वो उतना मजबूत भी नहीं था और हिल भी रहा था। जैसे ही रेमो डिसूजा अमन के इस एक्ट के बारे में पूछते हैं। तो बीच में ही शो के होस्ट राघव जुयाल बॉलीवुड स्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) के ऐसे ही एक्ट की याद रेमो डिसूजा को दिला देते हैं।
राघव कहते हैं, ‘वरुण धवन को हार्नेस लगाना पढ़ा था, इस जंप के लिए, याद है आपको।’ राघव जुयाल के मुंह से जैसे ही रेमो डिसूजा वरुण धवन का नाम सुनते हैं वो डर जाते हैं। रेमो डिसूजा इसके बाद तुरंत राघव जुयाल को चुप कराते हुए कहते हैं, ‘चुप रह, तेरे से पूछा किसी ने।’
दरअसल, वरुण धवन ने रेमो फर्नांडिस की फिल्म एबीसीडी 2 और स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों में काम किया है। ये दोनों ही डांस बेस्ड फिल्में हैं। जिसमें एक्टर ने ऑन स्क्रीन कई खतरनाक डांसिंग मूव्स दिखाए हैं। वरुण धवन को इस फिल्म के लिए कड़ी डांसिंग ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा था। अब यहां राघव जुयाल उनके ऐसे ही एक एक्ट को लेकर नेशनल टीवी पर खुलासा कर रहे थे। Also Read - Dance Deewane 3: धर्मेश को कोरोना होते ही Shakti और Puneet ने संभाली कुर्सी, Tushar Kalia के साथ दी हॉट परफॉर्मेंस
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।