बिग बॉस फेम अर्शी खान एक स्वयंवर शो करने वाली थीं लेकिन उन्होंने इस शो को मना कर दिया क्योंकि वो और भी कई कामों में बिजी थीं। वो एक्टिंग में अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। लेकिन शो को मना करने के बाद जब वो दुबई पहुंची तो ये खबर तेजी से फैलने लगी कि अर्शी खान ने दुबई में जाकर सगाई कर ली है। हालांकि एक्ट्रेस ने इस बात को पूरी तरह से गलत बताया है। उन्होंने कहा कि वो छुट्टियां मनाने के लिए दुबई गई हैं।
अर्शी खान ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा, ''मैं अपनी फिल्मों, वेब शो और म्यूजिक की शूटिंग के लिए बैक टू बैक बिजी थी। सालों से मैं छुट्टियों के लिए बाहर नहीं गई थी इसलिए मैंने रमजान के पवित्र महीने में दुबई जाने की प्लानिंग की। लेकिन जब मुझसे यहां पूछा गया तो मुझे हैरानी हुई कि मेरी सगाई हो गई है। मैं यहां सगाई करने नहीं आई हूं।'' Also Read - Today TV News: अक्षरा का ब्राइडल लुक देखकर फैंस को आई नायरा की याद, एक्टिंग को अलविदा कहेंगी अर्शी खान?
अर्शी ने आगे कहा, ''मॉडर्न रूप से डिज़ाइन किए गए और हवादार पब्लिक एरिया से, ताज़ा और प्रकृति से प्रेरित सजावट के लिए, मुझे दुबई से प्यार है, ये काम से छोटे ब्रेक के लिए एक अच्छी जगह है। दुबई समकालीन दर्शनीय स्थलों के आकर्षण के लिए प्रसिद्ध है जैसे कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा और शॉपिंग मॉल जो विशाल एक्वैरियम और इनडोर स्की ढलानों से भरा है। इस शहर में कई सांस्कृतिक आकर्षण और करने के लिए चीजें हैं, साथ ही साथ सभी ग्लैमरस आधुनिक ऐड-ऑन भी हैं। मैं दुबई में अपने समय का आनंद ले रहा हूं।''
Also Read - Today TV News: जल्द ही दुल्हन बनेंगी शमिता शेट्टी, अर्शी खान ने चोरी छिपे की सगाई
अर्शी खान बिग बॉस के अलावा सावित्री देवी कॉलेज और अस्पताल, विष, इश्क में मरजावां जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। Also Read - Entertainment News of The Day: मशहूर पॉप सिंगर तरसमे सिंह सैनी का निधन, यश ने ठुकराया पान मसाला कंपनी के विज्ञापन का ऑफर
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।