Kapil Sharma Show will not go off air: हाल ही में ये खबर बड़ी तेजी से फैलने लगी की कपिल शर्मा का शो
ऑफ एयर हो जाएगा। ये अफवाहें दो तरीके से उड़ीं। एक तो ये कि कपिल शर्मा ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन नहीं किया था और इसके बाद कपिल के शो के खिलाफ भी एक तबका खड़ा हो गया था। जो खुद ही शो को ऑफ एयर कराने पर तुला था। दूसरी ऑफ एयर की अफवाह तब उड़ी जब ये खबर सामने आई कि कपिल अपना यूएस का टूर करने वाले हैं जिसके चलते वो शो से ब्रेक लेंगे और कुछ दिनों के लिए टीवी पर शो नहीं दिखाया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है। Also Read - Today TV News: करण कुंद्रा की हरकत से शर्माईं तेजस्वी, शादी के बाद इस मुश्किल को झेल रहे हैं अंकिता और विक्की
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। शो अचानक से बंद नहीं होगा। हम हमेशा की तरह शो की शूटिंग कर रहे हैं। यहां तक कि अप्रैल तक शूट लाइनअप मे हैं।''
कपिल का यूएस और कनाडा का टूर जून में होगा। तब शो ऑफ एयर होने के बारे में सोर्स ने कहा, ''हम एपिसोड्स के बैंक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। वो तब एयर किए जाएंगे जब कास्ट जून में टूर पर होगी। उस समय कपिल शो से एक ब्रेक ले सकते हैं क्योंकि कपिल सीजन्स के बीच में ब्रेक लेना पसंद करते हैं। लेकिन पर भी कुछ अभी पक्का नहीं है।'' Also Read - The Kapil Sharma Show बंद होने से पहले जश्न में चूर हुई टीम, कपिल शर्मा ने भी जमकर किया नाच-गाना
कपिल ने पिछली बार तब ब्रेक लिया था जब वो पिता बने थे। फिलहाल ये शो काफी अच्छे से चल रहा है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं। लेकिन शो में बीच बीच में कंट्रोवर्सी तो चलती ही रहती है। पिछले दिनों अक्षय कुमार कपिल से नाराज हो गए थे लेकिन वो भी मान गए और बच्चन पांडे की प्रमोशन के लिए शो पर पहुंच गए थे। Also Read - The Kapil Sharma Show के बंद होने से पहले अर्चना पूरन सिंह के हाथ लगी चांदी, शेखर सुमन संग इस शो को करेंगी जज
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।