फुल फैमिली ड्रामा और इमोशन्स से भरे शो अनुपमा में आपको अकसर ही ट्विस्ट्स देखने को मिलते रहते हैं। वैसे स्क्रिप्ट में फेर बदल क्रिएटिव टीम की तरफ से होता है लेकिन इस बार ऐसा शो की एक कास्ट की वजह से हो रहा है। दरअसल सीरियल की मालविका उर्फ अनेरी वजानी कुछ टाइम के लिए शो से ब्रेक ले रही हैं क्योंकि उन्हें रियेलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 से ऑफर आया है और वो इस शो में हिस्सा लेने जा रही हैं। लेकिन मेकर्स ने उन्हें पूरे तरह से अलविदा नहीं कहा है, वो उनका इंतजार करेंगे। इसलिए कहानी में एक नया बदलाव किया है। शो में अनुपमा और अनुज का मालविका के साथ अच्छा बॉन्ड दिखाया गया है। इसलिए फिलहाल के लिए मुक्कू को यूएस भेजा जा रहा है और अनुज के असली परिवार की एंट्री दिखाई जाएगी।
बॉलीवुड लाइफ को अनुपमा के प्लॉट की जानकारी मिली है। एक सोर्स ने हमें बताया, ''शो में हम अनुज के असली परिवार की एंट्री देखेंगे। शो में रोमांस के साथ-साथ काफी फैमिली ड्रामा भी होगा। अनुपमा (रूपाली गांगुली) अपने पर्सनल गोल्स के साथ-साथ एक पत्नी/बहू के रूप में सब मैनेज करने की पूरी कोशिश करेगी। बाद के फेज में, जब अनेरी वजानी खतरों के खिलाड़ी 12 से वापस आती हैं, तो वो कहानी को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा उसे वापस ला सकते हैं। अनुज कपाड़िया के परिवार के लिए नए कलाकारों की कास्टिंग जोरों पर है। अभी तक ज्यादातर फोकस MaAn (अनुपमा और अनुज) पर है।" Also Read - रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए इन टीवी स्टार्स ने मारी चलते सीरियल को लात, देखें लिस्ट
वहीं बात करें अनेरी की तो ये उनका पहला रियेलिटी शो है। रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी की कास्ट सामने आ गई है। शो में शिवांगी जोशी, रुबीना दिलाइक, सृति झा, मोहित मलिक, तुषार कालिया, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल, चेतना पांडे, एरिका पैकार्ड, मिस्टर फैसू, कनिका मान और अनेरी वजानी हिस्सा ले रहे हैं। Also Read - Khatron Ke Khiladi 12: एलिमिनेट होने के बाद भी लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे ये सितारे, वाइल्ड कार्ड बनकर मारेंगे एंट्री
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।