Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का दमदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों लगातार ट्विस्ट पर ट्विस्ट आ रहे हैं। शो में जहां सई मां बनने वाली है तो वहीं उससे बदला लेने के लिए जगताप की भी एंट्री हो चुकी है। 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में दिखाया जाएगा कि जगताप सई को बंधक बना लेगा है। वहीं सम्राट उसे बचाने के चक्कर में अपनी जान से हाथ धो बैठेगा। इस बात के लिए पूरा परिवार सई को दोषी ठहराएगा, साथ ही सम्राट की मौत शो में भी नया ट्विस्ट लेकर आएगी। लेकिन इसी बीच खबरें आ रही हैं कि 'गुम है किसी के प्यार में' में मेकर्स सम्राट की दोबारा एंट्री कराएंगे। Also Read - Ormax Top Tv Show: No 1 की गद्दी से लुढ़की Anupamaa, Naagin 6 को भी फैंस ने नहीं दिया भाव
'गुम है किसी के प्यार में' में सम्राट की एंट्री की बात कितनी सच है और कितनी झूठ, अब इस बात पर खुद शो की सई यानी आयशा सिंह ने चुप्पी तोड़ी है। आयशा सिंह (Ayesha Singh) ने बातों ही बातों में मेकर्स की पोल खोल दी, साथ ही यह भी बताया कि शो में योगेंद्र विक्रम सिंह बने रहेंगे या नहीं। आयशा सिंह ने 'गुम है किसी के प्यार में' में आने वाले ट्विस्ट पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "योगी शो से बाहर हो सकते हैं, लेकिन वह मेरे साथ हमेशा रहेंगे। क्योंकि हम अच्छे दोस्त बन चुके हैं।" Also Read - Today TV News: विवियन डीसेना को मिला सरप्राइज, सुधांशु पांडे की तस्वीर हुई वायरल
आयशा सिंह (Ayesha Singh) ने सम्राट यानी योगेंद्र विक्रम सिंह के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर हमारे बीच खूबसूरत बॉन्डिंग बन चुकी है और इसे हम ताउम्र बनाकर रखेंगे। हम उनकी चार्मिंग स्माइल और मस्ती भरे अंदाज को बहुत मिस करेंगे।" बता दें कि आयशा सिंह की बातों से फैंस के बीच कंफ्यूजन बन सकती है। दूसरी ओर उनके बयान का यह भी निष्कर्म निकल सकता है कि सम्राट के तौर पर योगेंद्र विक्रम सिंह की जगह कोई दूसरा एक्टर एंट्री करेगा।
Also Read - Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में चल रही नौंटंकी से ऊबे फैंस, नील भट्ट के शो को बंद करवाने के लिए छेड़ी मुहीम
सम्राट की मौत से आएगा सई की जिंदगी में नया मोड़
सम्राट की मौत पूरे परिवार के लिए झटका साबित होगी। साथ ही सम्राट के जाने से सई की जिंदगी में भी नया मोड़ आएगा। दरअसल, पाखी और भवानी, जवान बेटे की मौत के लिए सई को जिम्मेदार ठहराएंगे। दूसरी ओर पाखी इन बातों का फायदा उठाकर सई और विराट को अलग करने की कोशिश करेगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।