Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Twist 20 January 2022: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी समय के साथ उलझती चली जा रही है। हालांकि टीआरपी लिस्ट में अब भी इस शो ने धमाल मचाया हुआ है। इस हफ्ते भी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने टीआरपी लिस्ट में नंबर 3 की पोजिशन हासिल की है। नील भट्ट (Neil Bhatt),ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode) की कहानी में अब तक आपने देखा, विराट श्रुति के पेपर्स पर साइन कर देता है। जिसके बाद सई श्रुति के ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर देती है। Also Read - Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: जेल से बाहर आएगा सई का सिरफिरा आशिक, च्वहाण परिवार की इज्जत होगी नीलाम
पुलकित सई को हिम्मत देता है। इसी बीच सई की जिंदगी में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode) की कहानी में आगे आप देखेंगे, निनाद और अश्विनी से झगड़ा होने के बाद विराट अपना घर छोड़ देगा। विराट को पता चलेगा कि श्रुति की सर्जरी है। हॉस्पिटल में विराट चौहान परिवार से टकरा जाएगा। Also Read - Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: भवानी की धज्जियां उड़ाएगी सई, विराट के मुंह पर पड़ेगा जोरदार तमाचा
श्रुति को मरने की बद्दुआ देगी भवानी
भवानी अस्पताल में श्रुति से मिलने वाली है। श्रुति को देखकर भवानी का खून खौल जाएगा। भवानी श्रुति को खूब खरीखोटी सुनाएगी। भवानी श्रुति को मर जाने की बद्दुआ देगी। भवानी की बातें सुनकर श्रुति इमोशनल हो जाएगी। श्रुति भवानी को सारा सच बताएगी। सच जानने के बाद भवानी को पछतावा होगा।
श्रुति को अपने घर की बहू बनाएगी भवानी
सच सामने आने के बाद भवानी श्रुति के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा करेगी। भवानी को पता चलेगा कि श्रुति का पति मर चुका है। वहीं सई भी विराट को छोड़कर जा चुकी है। ऐसे में भवानी श्रुति को चौहान परिवार की बहू बनने का ऑफर देगी। Also Read - TRP List 18th Week 2022: इमली और अक्षरा ने मिलकर उड़ाई नागिन की धज्जियां, अनुपमा से नाखुश हुए फैंस?
सई के सामने आएगा सच
जल्द ही सई को भी पता चल जाएगा कि विराट ने श्रुति को बचाने के लिए सबसे झूठ बोला था। जिसके बाद सई को बहुत पछतावा होगा। सई विराट से बात करने जाएगी तब तक काफी देर हो जाएगी। सआई को पता चलेगा कि विराट की जिंदगी में श्रुति की एंट्री हो चुकी है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।