Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Twist 27 January 2022: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में सई और विराट का रिश्ता हमेशा के लिए तबाह हो चुका है। एक वादा निभाने के चक्कर में विराट ने अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद कर ली है। इस बार तो विराट ने सई को बिना कुछ कहे छोड़ दिया है। नील भट्ट (Neil Bhatt),ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode) की कहानी में अब तक आपने देखा, अस्पताल में बखेड़ा खड़ा होने के बाद विराट के सब्र का बांध टूट जाता है। विराट भगवान के सामने खूब रोता है। Also Read - Ormax Most Liked shows: अनुपमा का बाल भी बांका नहीं कर पाया नागिन 6, इन 4 शोज की रेटिंग में आया बंपर उछाल
विराट सई को एक बार फिर से मनाने की कोशिश करता है। इस बार भी सई विराट को नजरअंदाज कर देती है। इसी बीच सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में नया तूफान आने वाला है। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode) की कहानी में आगे आप देखेंगे, सई के कहने पर विराट तलाक के पेपर्स पर साइन कर देगा। Also Read - Latest TV Twist in Top 7 TV serial: अपने साथ वनराज की सारी खुशियां ले जाएगी अनुपमा, टीवी की ये बहू निभाएगी डबल रोल
पछतावे की आग में जलेगी श्रुति
विराट श्रुति को अपने तलाक के बारे में बताएगा। विराट के तलाक के बारे में जानकर श्रुति परेशान हो जाएगी। श्रुति विराट के तलाक के लिए खुद को जिम्मेदार बताएगी। इस दौरान श्रुति विराट को संभालने की कोशिश करेगी।
खाना पीना छोड़ेगा विराट
तलाक पेपर्स पर साइन करने के बाद विराट का बहुत बुरा हाल हो जाएगा। विराट खाना पीना छोड़ देगा। श्रुति विराट को खाना खिलाने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ सई भी बीमार पड़ जाएगी। च्वहाण हाउस से आने के बाद सई को बुखार आ जाएगा। सई पुलकित को बताएगी कि उसने विराट को आजाद करने का फैसला कर लिया है। ताकि विराट अपनी और श्रुति की शादी को जायज ठहरा सके। सई साबित कर देगी कि उसका और विराट का तलाक हुए एक साल हो चुका है। Also Read - इन 5 गलतियों के चलते Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin ने खोई TRP में नंबर 2 की पोजिशन, ओवर कॉन्फिडेंस में मारे गए मेकर्स
देखें सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ का प्रोमो-
विराट के बच्चे के बारे में जानकर पाखी को लगेगा झटका
जाने से पहले सई भवानी से विराट के बच्चे के बारे में बात करेगी। सई कहेगी कि भवानी को विराट के बच्चे को अपना लेना चाहिए। इस दौरान पाखी को पता चलेगा कि विराट का एक नाजायज बच्चा भी है। ये बात जानकर पाखी को जोरदार झटका लगेगा। इस दौरान पाखी सम्राट और सई से भी झगड़ा करती नजर आएगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।