Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' समय के साथ दिलचस्प होती चली जा रही है। विराट और सई की शादी के बाद फैंस को लगने लगा था कि च्वहाण परिवार में सबकुछ ठीक हो जाएगा। हालांकि फैंस बार बार ये भूल जाते हैं कि पाखी के होते हुए भला विराट और सई की जिंदगी में खुशियां कैसे आ सकती हैं। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में अब तक आपने देखा, सई और विराट की पोल भवानी के सामने खुल जाती है। जिसके बाद भवानी सई से च्वहाण परिवार होने का हक छीन लेती है। पाखी इस मौके का पूरा फायदा उठाने वाली है। Also Read - 'गुम है किसी के प्यार में' को नंबर 1 बनाने के लिए मोटी फीस वसूल रहे हैं कलाकार, रकम जान पैरों तले खिसकेगी जमीन
नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जल्द ही बड़ा बदलाव आने वाला है। एक बार फिर पाखी, सई और विराट के बीच दीवार खड़ी करने वाली है। इस बात का सबूत सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का लेटेस्ट प्रोमो है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि जल्द ही सम्राट की मौत हो जाएगी। पाखी, सम्राट के बड़े ही प्यार से जहर देकर मार डालेगी। विराट को ये बात पता ही नहीं चलेगी कि पाखी उसके भाई की कातिल है। Also Read - Ormax Top Tv Show: जेठालाल के शो को टक्कर देने पहुंचे उडारियां और कुंडली भाग्य, अनुपमा की आई शामत
सई से उसका सुहाग छीनेगी पाखी
पाखी विराट को पाने के लिए सम्राट का पत्ता साफ कर देगी। जिसके बाद पाखी, सई को अपना शिकार बनाएगी। विराट की पत्नी बनने के लिए पाखी, सई को अपने रास्ते से हटाएगी। ये बात जानकर सई के पैरों तले जमीन खिसकने वाली है। प्रोमो में पाखी सई को चेतावनी देती नजर आ रही है। इतना ही नहीं पाखी ने तो सई को अपना शिकार तक बता दिया है।
देखें सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का प्रोमो-
पाखी के तेवर देखकर कहना गलत नहीं होगा कि सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में पाखी इस बार अपना रंग दिखाने वाली है। जल्द ही पाखी सम्राट के साथ प्यार का झूठा नाटक भी करती दिखेगी। सम्राट का भरोसा जीतकर पाखी अपने मंसूबों को अंजाम देने वाली है। बॉलीवुड, टीवी और एंटरटेनमेंट की खबरें और गॉसिप जानने के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ...। Also Read - Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई को भूल विराट ने थामा पाखी का हाथ? फोटोज देख निराश हुए दर्शक
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।