Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी समय के साथ उलझती चली जा रही है। विराट और सई शादी करने के बाद भी खुश नहीं है। भवानी की शर्त विराट और सई के गले की फांस बन चुकी है। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में अब तक आपने देखा, सई का बदला अंदाज देखकर भवानी काफी खुश हो जाती है। हनीमून पर भेजने की वजह भवानी सई और विराट को कुल देवी के मंदिर जाने के लिए कहती है। भवानी का प्यार देखकर पाखी बुरी तरह चिढ़ जाती है। हालांकि भवानी का ये प्यार जल्द ही सई के लिए आफत बनने वाला है। सई खुद ही भवानी को सारा सच बता देगी। Also Read - Latest TV Twist in 7 TV serial: टीवी के 7 शोज में आएगा भूचाल, ससुराल में रोएगी अनुपमा तो सड़ सड़कर मरेगी नागिन की सास
नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आगे आप देखेंगे, शादी के बाद सई इंटर्नशिप करने पहुंच जाएगी। इंटर्नशिप के पहले ही दिन सई को एक बच्चे की डिलीवरी करवानी पड़ जाएगी। काम ज्यादा होने की वजह से सई सही समय पर अपने घर नहीं पहुंच पाएगी। Also Read - Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: बीते एक महीने में मेकर्स ने करवाई 5 नई एंट्रीज, अनुपमा को पछाड़ने के लिए बनाया मास्टर प्लान
बेइज्जती का कड़वा घूंट पीएगी भवानी
घर में आईं औरतें भवानी की खूब बेइज्जती करेंगी। औरतों की बातें सुनकर भवानी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। औरतों के जाने के बाद विराट और सई घर पहुंचेगे। आते ही भवानी सई और विराट पर भड़क जाएगी। विराट झूठ बोलकर सई को बचाने की कोशिश करेगा। हालांकि सई सबके सामने विराट का भांडा फोड़ देगी।
विराट के मुंह पर करारा तमाचा मारेगी भवानी
भवानी सच सामने आते ही विराट की क्लास लगाएगी। भवानी बिना देर किए विराट को चांटा जड़ देगी। इस दौरान भवानी विराट को जमकर खरीखोटी सुनाएगी। वहीं सई दावा करेगी कि वो शादी को बचाने के लिए अपना करियर दांव पर नहीं लगाएगी। विराट भी सई की हां में हां मिलाने वाला है। Also Read - Ormax Most Liked shows: अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए खतरा बना 'भाग्य लक्ष्मी', लड़खड़ाए 'नागिन 6' के कदम
देखें सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का प्रोमो-
भवानी के खिलाफ खड़ा होगा पूरा परिवार
विराट भवानी से पूछेगा कि बहुओं की तरह घर के लड़कों से भी जॉब छोड़ने के लिए क्यों नहीं पूछा जाता। विराट के तीखे सवाल सुनकर भवानी भड़क जाएगी। मोहित और सम्राट दोनों ही विराट के सपोर्ट में उतर आएंगे। मोहित और सम्राट बताएंगे कि उनकी पत्नी भी नौकरी करना चाहती। ऐसे में ये देखना मजेदार होगा कि परिवार के बगावत करने के बाद भवानी क्यो फैसला करेगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।