Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी समय के साथ और भी दिलचस्प होती चली जा रही है। सई और विराट माता पिता बनना चाहते हैं। हालांकि विराट सेरोगेसी का इस्तेमाल करने के लिए राजी नहीं है।सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में अब तक आपने देखा, सम्राट की मौत के बाद पाखी सई के करीब जाने का प्लान बनाती है ताकि वो विराट को हासिल कर सके। दूसरी तरफ सई अपने बच्चे को खोने के बाद बुरी तरह टूट जाती है। विराट भी इस घटना के बाद गुमसुम हो जाता है। इसी बीच सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में एक नया हंगामा होने वाला है। Also Read - Anupama समेत इन 9 शोज की स्टोरीलाइन में घपला करना चाहते हैं फैंस, मेकर्स के आगे चला रहे हैं अपना दिमाग
नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आगे आप देखेंगे, सई विराट को सेरोगेसी के लिए मनाने की कोशिश करेगी। विराट सई की कोई भी बात मानने से इनकार कर देगा। इसी बीच पाखी, विराट के करीब जाने की कोशिश करेगी। पाखी समझ जाएगी कि विराट और सई के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। Also Read - Aishwarya Sharma ने नील भट्ट संग पहली बार रखा मायके में कदम, हो गईं भयंकर ट्रोलिंग की शिकार
सम्राट का जन्मदिन मनाएगा च्वहाण परिवार
मौत के बाद च्वहाण परिवार के लोग सम्राट का जन्मदिन मनाने वाले हैं। इस दौरान सई और विराट सम्राट को याद करके इमोशनल हो जाएंगे। सई अपने भाई को नम आंखों के साथ याद करेगी। वहीं पाखी भी सम्राट को याद करके दुख जाहिर करेगी। परिवार के बाकी लोग भी सम्राट से जुड़ी अच्छी यादों को याद करके जन्मदिन मनाएंगे।
वृद्ध आश्रम जाएगी सम्राट की मां
जल्द ही सम्राट की मां च्वहाण हाउस छोड़ देगी। च्वहाण हाउस छोड़ने के बाद सम्राट की मां वृद्ध आश्रम चली जाएगी। सम्राट की मां की मां के जाने से परिवार के लोगों को जोरदार झटका लगेगा। भवानी सम्राट की मां को रोकने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं पाखी इस मौके का पूरा फायदा उठाएगी। Also Read - TRP List 24th Week 2022: 'अनुपमा' के पीछे हाथ धोकर पड़े TV के ये चार शो, रेटिंग के लिए रेंगता दिखा 'नागिन 6'
देखें सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का प्रोमो-
कहानी में होगी इस हसीना की एंट्री
सीरियल गुम है किसी के प्यार में जल्द ही एक हसीना की एंट्री होने वाली है। ये हसीना कोई और नहीं बल्कि डॉली माट्टो है। डॉली माट्टो शो में डॉ अंजलि का किरदार निभाने वाली हैं। पहले भी डॉली माट्टो इस शो में नजर आ चुकी हैं। डॉ अंजलि के आने के बाद ही विराट सेरोगेसी के लिए राजी हो जाएगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।