Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert 26 October 2021 Episode No 333: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में हर गुजरते दिन के साथ नया मोड़ रहा है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि भवानी सोनाली को महाभोज के लिए मसाले पीसने के लिए कहती है। हालांकि सई सोनाली की मदद करने के लिए आती है लेकिन वो उससे धक्का मार देती है। सोनाली की इस हरकत के लिए भवानी उसे खूब खरी-खोटी सुनाती है। मगर सोनाली अपनी हरकत से बाज नहीं आती और सभी घरवालों के सामने सई को अनाथ कहकर कह देती है। अनाथ शब्द को सुनने के बाद सई के साथ पूरा चौहान परिवार खड़ा हो जाता है। सभी लोग सई को सपोर्ट करते हैं। आज के एपिसोड में पत्रलेखा और सम्राट को आरती करने से रोकेगी भवानी। Also Read - इन 5 गलतियों के चलते Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin ने खोई TRP में नंबर 2 की पोजिशन, ओवर कॉन्फिडेंस में मारे गए मेकर्स
'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के आज के एपिसोड में भवानी आरती करने के लिए पत्रलेखा और सम्राट की जगह सई-विराट को आगे करेगी। हालांकि पत्रलेखा और उसकी मां पूरी कोशिश करते है कि ये आरती सई और विराट ना कर पाए लेकिन उनकी चाल किसी काम नहीं आती। सई-विराट को आरती करते देख पत्रलेखा के तन-बदन में आग लग जाती है। Also Read - Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo: पति का खून करके विराट की पत्नी बनेगी पाखी, शो पर जल्द लगेगा ताला?
ओमी भी विराट को ताना मारते हुए कहता है कि बाप्पा से अपनी पत्नी के लिए थोड़ी बुद्धि भी मांग ले। सई जवाब देते हुए कहती है कि मुझे डॉक्टर बनने है, तो बुद्धि का इस्तेमाल को करना पड़ेगा। वहीं विराट सई की सारी इच्छा पूरी करने की दुआ करता है। वहीं सई भी बाप्पा से विराट के सारी इच्छा पूरने करने की लिए प्रार्थना करती है।
सम्राट भी बाप्पा से अपनी शादी को सफल बनाने की दुआ मांगता है। इसके बाद भवानी पत्रलेखा से विसर्जन प्रसाद परोसने का हक भी छीन लेती है। सई सभी को विसर्जन का प्रसाद परोसती है। पत्रलेखा की मां अपनी बेटी के घरवालों के कान भरती है। पत्रलेखा अपनी मां से कहती है कि आजकल सभी के सिर पर सई का भूत चढ़ा हुआ है। पत्रलेखा कहती है कि सई को ये हक विराट की बीवी होने की वजह से मिलता है। Also Read - TRP List 19th Week 2022: अनुपमा के हाथ धोकर पीछे पड़ी अक्षरा, महीनों बाद मुंह के बल गिरा 'गुम है किसी के प्यार में'
सई और विराट इस समय पति-पत्नी होते हुए भी अलग-अलग कमरों में रहेंगे। इस बात से पत्रलेखा काफी खुश है कई दोनों अलग-अलग कमरों में रह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सई और विराट ने अपने इस नए रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।