Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert 26th March 2021 Episode No 150: स्टार प्लस के सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin ) की कहानी ने इन दिनों भयंकर मोड़ ले लिया है। नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwrya Sharma) और आयशा सिंह (Ayesha Singh) स्टारर इस सीरियल के पिछले एपिसोड में सई के हाथ मिलती हुई नजर आई थी। अब इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड्स में तो और भी मेलोड्रामा होने वाला है। सई को भवानी की असलियत पता चल चुकी है। ऐसे में आने वाले दिनों में सई पूरी प्लानिंग के साथ भवानी (Kishori Shahane Vij) का भंडाफोड़ करने वाली है। सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई भवानी के पैरों में गिरकर माफी भी मांगेंगी। Also Read - TV की ये 10 हसीनाएं पर्दे पर निभाती हैं सौतन का किरदार, असल जिंदगी में हैं एक-दूसरे की जिगरी यार
जी हां सई ऐसा इसलिए करेगी क्योंकि वो भवानी का भरोसा जीतना चाहती है। साथ ही सई अपना दिमाग लगाकर पुलकित को भी निनद और ओमकार के गुंडों से छुड़वा लेगी। इसके बाद दोनों गुंडों से दादू को भी बचाएंगे। भवानी के चंगुल से पुलकित और दादू को छुड़वाने के बाद सई अपना अगला कदम उठाएगी।
स्टार प्लस के इस चर्चित सीरियल में दिखाया जाएगा कि विराट भी अपने मिशन से वापस लौट आएगा। मिशन से वापस आने के बाद वो सई से अपने दिल की बात कहेगा और उससे पुरानी बातों को भूल जाने के लिए कहेगा। विराट का मूड देखकर सई उससे भवानी के बारे में कुछ भी नहीं कहेगी क्योंकि वो भवानी का पर्दाफाश करने के लिए सही समय की तलाश करेगी। Also Read - Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सई को धक्के देकर घर से बाहर निकाल देगा विराट, कामयाब होगी पाखी की चाल
धूमधाम से होगी पुलकित और देवयानी की शादी
‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin ) भवानी का पर्दाफाश करने के बाद पुलकित और देवयानी की शादी की तैयारी शुरू हो जाएगी। सई और विराट नए सिरे से जिंदगी की शुरूआत करेंगे। साथ ही पाखी भी विराट की गुडबुक्स में आने की पूरी कोशिश करेगी। फिलहाल तो कमेंटबॉक्स में बताएं कि आप इस सीरियल के अपकमिंग एपिसोड को देखने के लिए कितने उत्सुक हैं? साथ ही ऐसी ही तमाम टीवी सीरियल गॉसिप्स (TV Serial Gossips) के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ। Also Read - Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: सई से प्यार का इजहार करेगा विराट, देवयानी की मांग में सिंदूर देखकर उड़ेंगे भवानी के होश
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...