Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert 27 February 2021 Episode 127: स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में चल रहा लव ट्राइएंगल फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। फैंस के प्यार के दमपर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' अब टीआरपी लिस्ट में टॉप 3 में अपनी जगह बना चुका है। इन दिनों विराट (Neil Bhatt) का परिवार महाशिवरात्री का उत्साव मना रहा है। महाशिवरात्री के लिए पाखी और सई ने काफी तैयारियां की है। Also Read - Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: भवानी की धज्जियां उड़ाएगी सई, विराट के मुंह पर पड़ेगा जोरदार तमाचा
सई, देवियानी के पागलपन को दूर करना चाहती है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सई मंदिर जाने के बहाने से देवनियानी के पति की तलाश करती है। सई चाहती है कि देवियानी अपने पति से मिल जाए। सई इस बारे में विराट को भी नहीं बताती है। देवियानी को ठीक करने के लिए सई (Ayesha Singh) एक ऐसा कदम उठाने वाली है जिसे देखकर भवानी के होश उड़ जाएंगे।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में सई देवियानी के पति को चौहान मेंशन में लाकर खड़ा कर देगी। सई की इस हरकत को देखकर भवानी घबरा जाएगी। वही पाखी (Aishwarya Sharma) और घर के बाकी सदस्य भी हैरान रह जाएंगे। परिवार की चिंता न करते हुए सई देवनियानी को उसके पति के पास ले जाएगी। Also Read - TRP List 18th Week 2022: इमली और अक्षरा ने मिलकर उड़ाई नागिन की धज्जियां, अनुपमा से नाखुश हुए फैंस?
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे कि सई भवानी की पोल खोलकर रख देगी। सई सबको बताएगी कि देवियानी और पुल्कित को अलग करने में भवानी का हाथ है। ये बात सुनकर भवानी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। भवानी एक झूठी कहानी बताकर बात पर पर्दा डालने की कोशिश करेगी। Also Read - Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारेगी सई, पूरे घर में तांडव मचाएगी भवानी
देखें सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का प्रोमो-
भवानी पुल्कित को दोषी ठहराएगी। इतना ही नहीं भवानी पुल्कित पर आरोप लगाएगी कि उसने हरिणी का किडनैप किया है। विराट भवानी के जाल में फंस जाएगा। जिसके बाद विराट सई को जमकर खरीखोटी सुनाएगा। विराट सई की बात सुनने से इनकार कर देगा। विराट का गुस्सा देखकर सई सहम जाएगी। ऐसे में आगे ये देखना दिलचस्प होगा कि सई अपनी बात को सच साबित करने के लिए क्या कदम उठाएगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।