Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler 29 April 2022: सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। राजीव और शिवानी की शादी के बहाने विराट और सई करीब आने लगे हैं। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में अब तक आपने देखा, शिवानी और राजीव की संगीत की रस्म में सई और विराट करीब आते हैं। इस दौरान सई और विराट जमकर डांस करेंगे। वहीं पूरा च्वहाण परिवार भी शिवानी और राजीव की खुशियों में शामिल होगा। वह बात अलग है कि शिवानी और राजीव की शादी में जमकर हंगामा होने वाला है। Also Read - TRP List 20th Week 2022: अनुपमा को पटखनी देने के लिए एक हुए ये तीन सीरियल, टॉप 5 में हुई इन 9 शोज की एंट्री
नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आगे आप देखेंगे, शिवानी और राजीव के संगीत में सई और विराट काफी करीब आ जाएंगे। शिवानी और राजीव की शादी से ठीक पहले सई गायब हो जाएगी। सई के गायब होने के बाद विराट बुरी तरह बौखला जाएगा। Also Read - Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 5 Upcoming twists: जेल में चक्की पीसेगी सई, प्रेग्नेंसी के दिनों में टूटेगा दुखों का पहाड़
सई और विराट की शादी में भवानी मचाएगी हंगामा
शिवानी और राजीव के मंडप में सई और विराट भी शादी कर लेंगे। शादी के बीच में भवानी सई के सामने एक शर्त रखेगी। भवानी दावा करेगी कि च्वहाण परिवार की बहू बनने के लिए सई को डॉक्टरी छोड़नी होगी। सई शादी के मंडप से जाने लगेगी। पूरा खेल बिगड़ते देखकर विराट जबरदस्ती सई के साथ शादी कर लेगा।
सई से ये वादा करेगा विराट
शादी के बाद विराट सई से वादा करेगा कि वो हर हाल में भवानी को मना लेगा। विराट की बात सुनकर सई काफी खुश हो जाएगी। इस दौरान सई विराट को उसका नाम लेकर बनाएगी। सई को शरमाते देखकर शिवानी और राजीव उसकी टांग खींचेंगे। जल्द ही भवानी सई को दी गई शर्त लौटा देगी। ये काम करने के लिए विराट जमकर पापड़ बेलने वाला है। Also Read - Ormax Top Tv Show: अनुपमा का बाल भी बांका नहीं कर पाया नागिन 6, इन 4 शोज की रेटिंग में आया बंपर उछाल
देखें सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का प्रोमो-
अपनी बुआ को विदा करेगा विराट
शादी के बाद विराट अपनी बुआ शिवानी को घर से विदा करेगा। वहीं दूसरी तरफ सम्राट सई को विदा करेगा। सम्राट दावा करेगा कि वो सई को अपनी बहन मानता है। भाई के तौर पर सम्राट विराट के कान खींचेगा। सम्राट विराट से वादा लेगा कि वो सई को कभी दुखी नहीं करेगा। सम्राट का प्यार देखकर सई रो पड़ेगी। सई को विदा करते हुए सम्राट की आंख में भी आंसू आ जाएंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।