Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert 5 March 2021 Episode 131: स्टार प्लस के सुपरहिट टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। इस हफ्ते भी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी लिस्ट में एक पोजिशन लुढ़क गया है। इस हफ्ते सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को टीआरपी लिस्ट में चौथी पोजिशन मिली है। जबकि बीते हफ्ते में इस शो ने तीसरी पोजिशन पर अपनी जगह बनाई थी। Also Read - Ormax Top Tv Show: अनुपमा का बाल भी बांका नहीं कर पाया नागिन 6, इन 4 शोज की रेटिंग में आया बंपर उछाल
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों शिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। शिवरात्रि की पूजा के दौरान देवियानी के पति पुलकित ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो जल्द ही अपनी पत्नी से दोबारा शादी करेगा। ये बात जानकर भवानी परेशान हो गई है तो वहीं विराट और सई इस खबर को सुनकर बहुत खुश है।
वह बात अलग है कि जल्द ही विराट (Neil Bhatt) और सई (Ayesha Singh) की इन खुशियों को नजर लगने वाली है। चौहान हाउस में आया एक लैटर सई और विराट के लिए मुसीबत बनने वाला है। इस लैटर की वजह से सई और विराट के बीच गलतफहमियां बढ़ जाएंगी। जिसके बाद जल्द ही विराट और सई हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे। इन दोनों का रिश्ता टूटते देखकर पाखी (Aishwarya Sharma) चौहान हाउस पर राज करने का सपना देखने लगेगी।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि घर में आए इस लैटर के सामने आने के बाद जमकर हंगामा होगा। इस लैटर के सामने आने के बाद विराट को ये बात पता चल जाएगी कि पुल्कित और माधुरी शादी कर चुके हैं। साई ये बात जानती है कि माधुरी पुल्कित की कजिन है जो कि हरिणी की मां भी है। Also Read - Latest TV Twist in Top 7 TV serial: अपने साथ वनराज की सारी खुशियां ले जाएगी अनुपमा, टीवी की ये बहू निभाएगी डबल रोल
कुछ समय पहले ही सई ने ये बात विराट को बताई थी। सबूत न होने की वजह से विराट ने ये बात मानने से इनकार कर दिया था। पुल्कित ये बात नहीं साबित कर पाया था कि माधुरी उसकी पत्नी बन चुकी है। इस बार ऐसा नहीं होगा। पुल्कित सबको सबूत दिखाएगा कि वो माधुरी के साथ सात फेरे ले चुका है। Also Read - इन 5 गलतियों के चलते Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin ने खोई TRP में नंबर 2 की पोजिशन, ओवर कॉन्फिडेंस में मारे गए मेकर्स
देखें सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का प्रोमो-
सबूत देखने विराट का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। ये सच सामने आने के बाद विराट और सई के रिश्ते में भी दरार आ जाएगी। विराट सई पर आरोप लगाएगा कि उसने परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सई विराट के सामने अपनी बेगुनाही कैसे साबित करेगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।