Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert 8 March 2021 Episode 132: स्टार प्लस के सुपरहिट टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इन दिनों जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। शिवरात्रि के मौके पर सई ने देवियानी को उसके पति से मिलवा दिया है। सई की इस हरकत ने भवानी और पाखी को परेशान कर दिया है। ऐसे में भवानी और पाखी सई को घर से बाहर निकालने का मौकी ढूंढ़ रही हैं। Also Read - इन 5 गलतियों के चलते Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin ने खोई TRP में नंबर 2 की पोजिशन, ओवर कॉन्फिडेंस में मारे गए मेकर्स
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की अब तक की कहानी में आपने देखा, पुलकित ने अपने और देवियानी से जुड़ा सारा सच परिवार को बता दिया। सारी बातें सामने आने के बाद सई और विराट (Neil Bhatt), देवियानी की शादी की तैयारियों में जुट जाते हैं। विराट इस बात से खुश है कि सई (Ayesha Singh) ने देवियानी के पति को खोज लिया। इस बात के लिए विराट सई की तारीफ करता है। Also Read - Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo: पति का खून करके विराट की पत्नी बनेगी पाखी, शो पर जल्द लगेगा ताला?
विराट के मुंह से सई का नाम सुनते ही पाखी (Aishwarya Sharma) का दिमाग खराब हो जाता है। वहीं भवानी को ये डर सता रहा है कि कहीं उसका सच सामने न आ जाए। ऐसे में पाखी और भवानी मिलकर एक नई घटना तो अंजाम देने वाले हैं। भवानी पाखी का इस्तेमाल करके देवियानी की शादी रोकने की प्लानिंग करेगी।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, पाखी आधी रात को विराट के पास जाएगी। बातों ही बातों में पाखी विराट को भड़काने की कोशिश करेगी। पाखी विराट को समझाएगी कि सई किसी साजिश के तहत ये काम कर रही है। इतना ही नहीं पाखी भवानी की तारीफों के पुल भी बांधेगी। पाखी बताएगी कि कैसे भवानी परिवार को संभाल रही है। Also Read - TRP List 19th Week 2022: अनुपमा के हाथ धोकर पीछे पड़ी अक्षरा, महीनों बाद मुंह के बल गिरा 'गुम है किसी के प्यार में'
देखें सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का प्रोमो-
पाखी कहेगी कि देवियानी से शादी करने जा रहे पुलकित के इरादे गलत है। ये बात सुनकर विराट हैरान रह जाएगा। इसी बीच सई विराट के पास पहुंच जाएगी। वहीं दूसरी तरफ देवियानी को अपनी बेटी से मुलाकात करने का मौका मिलेगा। लंबे समय बाद अपनी बेटी को देखकर देवियानी की आंखे भर आएंगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।