बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनके भांजे और एक्टर कृष्णा अभिषेक की लड़ाई किसी से नहीं छिपी है। जहां गोविंदा जाते हैं वहां कृष्णा नजर नहीं आते। यहां तक कि कपिल के शो में भी नहीं। इस लड़ाई को काफी लंब समय हो गया है लेकिन ये खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दिनों कृष्णा अभिषेक मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में पहुंचे थे। उन्होंने इस शो में उन्होंने आंसू बहाकर अपने चीची मामा से माफी मांगी थी। अब गोविंदा भी मनीष पॉल के इसी पॉडकास्ट शो में पहुंचे थे। अपने शो में मनीष ने कृष्णा की माफी के बारे में बताया। लेकिन गोविंदा ने कहा कि कृष्णा को अपने मामा के लिए ये प्यार ऑफ कैमरा भी दिखाने दो। गोविंदा ने कहा, ''उसने मान लिया है कि मेरे कारण उसके जीवन में कुछ गलत हो रहा है।'' गोविंदा ने कहा कि कृष्णा की पत्नी (कश्मीरा शाह) ने कृष्णा और नई जेनरेशन के काम में दखलअंदाजी करने के लिए मना किया है।
बाकी कृष्णा की माफी की बात पर गोविंदा ने कहा, ''तो चलिए ऑफ कैमरा भी ये प्यार देखते हैं। वो अच्छे से पला बढ़ा लड़का है, जो दिखता भी है। लेकिन उसे ये जानने की जरूरत है कि राइटर्स द्वारा उसका इस्तेमाल किया जा रहा है, और इस्तेमाल होने की एक सीमा है।'' गोविंदा ने कहा कि वो ये देखकर हैरान थे कि कृष्णा पब्लिक में तो माफी मांग रहे हैं लेकिन पर्सनल बात नहीं कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने अपने भांजे को आगे के लिए शुभकामनाएं ही दी हैं। एक्टर ने कहा, ''मेहनत करते रहो, कोई दिक्कत नहीं है, आराम करो, भगवान तुम्हारा भला करे।'' Also Read - कृष्णा अभिषेक ने झगड़ा खत्म होते ही फिर किया मामा के नाम का इस्तेमाल, गोविंदा के गाने पर जमकर किया डांस
क्या बोले थे कृष्णा?
कृष्णा ने मनीष के पॉडकास्ट में कहा था, ''बात यह है कि जब मैं इंटरव्यू में कुछ बोलता हूं तो चीजों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है। गोविंदा मामा मैं आपसे वाकई बेहद प्यार करता हूं और आपको बहुत याद करता हूं। आपको कभी भी ख़बरों या दूसरी चीजों पर विश्वास नहीं करना चाहिए कि मीडिया में क्या आ रहा है और क्या लिखा जा रहा है। मैं एक चीज बहुत ज्यादा मिस करता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे मेरे मामा के साथ खेलें। मैं इसे बहुत मिस करता हूं। उन्हें मेरे बच्चों के साथ खेलना चाहिए। मैं जानता हूं कि वह भी मुझे बहुत याद करते हैं। हमेशा याद करते हैं।"
Also Read - Karisma Kapoor Birthday: इन एक्टर्स के प्यार में पड़ चुकी हैं करिश्मा कपूर, फिर भी नहीं मिली सच्ची मोहब्बत
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।