Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के बाद इस नए शो से टीवी पर वापसी करेंगी Ayesha Singh, फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट

Ayesha To Make Comeback With This Show: 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में सई जोशी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh) के हाथ महीनों बाद एक नया शो लगा है। अब आयशा सिंह 'झलक दिखला जा 11' से टीवी पर वापसी करने वाली हैं।