Sign In

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: अपनी हरकत से दर्शकों के नजर का कांटा बनी पाखी, सई को प्यार जताकर विराट ने मोल ली मुसीबत

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Fans Bashes Makes, Virat And Patralekha: 'गुम है किसी के प्यार में' के आज के एपिसोड में दिखाया गया कि पत्रलेखा न केवल विनायक को लेकर फरार हो जाती है, बल्कि सई के खिलाफ उसके मन में जहर भी भरती है। इस बात पर अब दर्शकों ने फिर से मेकर्स और विराट-पत्रलेखा को आड़े हाथों लिया है।