Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: दर्शकों के हलक से नीचे नहीं उतरा सई-विराट का रोमांस, सवि-भवानी की जोड़ी ने लूटी महफिल

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Twitter Reaction: 'गुम है किसी के प्यार में' में हाल ही के एपिसोड में सई और विराट का रोमांटिक सीन दिखाया गया। यूं तो दोनों की केमिस्ट्री बहुत अच्छी है, लेकिन फैंस उनका यह सीन हजम नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि इन सब में दर्शकों को सवि और भवानी का कॉम्बिनेशन खूब पसंद आ रहा है।