Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: पाखी की करतूतों से सड़क पर आएगा चव्हाण परिवार, सास की शादी रचाएगी सई

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Twist 1 June: टीवी के मशहूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सई अपने काका के दिल का हाल जानने की कोशिश करती है। इसके साथ ही वह अपनी सासू मां का घर बसाने के लिए विराट से मदद मांगती है।