Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: फर्ज के चक्कर में प्यार का गला घोंटेगी सई, विराट के रास्ते से हटेगा सत्या

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Twist 10 June: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में देखने को मिलेगा कि सत्या अपनी हालत की वजह से परेशान हो जाता है। वहीं जब वह विराट को देखता है तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।