Sign In

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: सौतन को गले लगाने के लिए विराट पर बरसेगी पाखी, भरी महफिल में काकू को बेइज्जत करेगी सई

Gum Hai Kisi Ke Upcoming Twist 13 January: नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' जल्द ही दिखाया जाएगा कि पत्रलेखा सई और विराट को गले लगते देख लेती है और इस बात का तमाशा पूरे घर के सामने बनाती है। वहीं भवानी काकू भी सई के घर पहुंचकर उसे चार बातें सुनाती हैं।