Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Spoiler: विराट को गले लगाकर I Love You कहेगी सई, सत्या को मक्खी की तरह फेंकेगी बाहर

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Upcoming Twist 8 June: नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में आए दिन ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। शो में दिखाया जाएगा कि विराट को रोकने के लिए सई नंगे पैर एयरपोर्ट भागेगी। हालांकि वह विराट को कुछ भी कहे बिना ही वहां से चली जाएगी।