Sign In

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Major Update: सई-सवि को चव्हाण निवास लेकर आएगा विराट, पाखी के पैरों तले खिसकेगी जमीन

Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein Major Twist: नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही महाट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, सई अपनी बेटी सवि के साथ रहने के लिए चव्हाण निवास पहुंचेगी। खुद विराट उसे वहां लेकर आएगा। वहीं ये सब देखकर पत्रलेखा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।