TV News: कोरोना वायरस (Coronavirus) महाराष्ट्र में तेजी से पैर पसार रहा है। यहां पर इस जानलेवा बीमारी के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 15 हजार के पार हो चुका है। वहीं मायानगरी मुंबई में भी केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इस खतरनाक बीमारी को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील कर रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि टीवी सीरियल एक्टर गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी (Gurmeet Chaudhary- Debina Bonnerjee), रवि दुबे-सरगुन मेहता (Ravi Dubey- Sargun Mehta) और करण वी सिंह ( Karan V Grover) की बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गोरेगांव की इस बिल्डिंग में इन सितारों के अलावा भी कई टीवी सेलेब्स रहते हैं। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में कुछ समय पहले ही एक एसी रिपेयर करने वाला मैकेनिक आया था। इस मैकेनिक का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजेटिव निकला है। जैसे ही ये जानकारी प्रशासन को लगी वैसे ही गोरेगांव की ये बिल्डिंग सील कर दी गई है। Also Read - गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, कपल ने Baby Bump की Photo शेयर कर दी जानकारी
बिल्डिंग सील होने के चलते गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी, रवि दुबे-सरगुन मेहता और करण वी सिंह जैसे सितारे अब बिल्डिंग से बाहर नहीं जा सकेंगे। ऐसे में इन सितारों को 14 दिनों तक क्वारिंटीन में ही रहना होगा। ये खबर सामने आने के बाद से इन सितारों के फैंस काफी परेशान हो गए हैं और सितारों की सेहत को लेकर चिंता जता रहे हैं।
देबोलीना भट्टाचार्जी की बिल्डिंग भी हो चुकी है सील Also Read - Samantha Akkineni से पहले तलाक की खबरों पर बुरी तरह बिफरे थे ये सितारे, इंटनेट की दुनिया में भी मची थी खलबली
बता दें कि इससे पहले टीवी एक्ट्रेस देबोलीना भट्टाचार्जी की भी सोसाइटी में एक कोरोना वायरस केस मिला है। जिसके बाद देबोलीना भट्टाचार्जी की बिल्डिंग को भी सील कर दिया गया है। ऐसे में देबोलीना भट्टाचार्जी को भी 14 दिनों के लिए खुद को आइसोलेशन में रखना होगा। इस बीच, ये खबर भी आई थी कि देबोलीना भट्टाचार्जी के कुक को कोरोना वायरस हो गया है। वह बात अलग है कि देबोलीना भट्टचार्जी ने इस खबर को गलत बता दिया था। Also Read - Deepika Padukone, Samantha Akkineni से लेकर Anita Hassanandani तक, प्यार के लिए इन सितारों ने अपने जिस्म पर किया सितम, शरीर पर गुदवाया पार्टनर का नाम
इन सितारो की बिल्डिंग पर भी लग चुका है ताला
इससे पहले सीरिययल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ चुके सितारे तन्मय वाकेरिया और सोनालिका जोशी की बिल्डिंग्स में भी कोरोना वायरस पॉजेटिव केसेस मिल चुके है। इसके अलावा अंकिता लोखंडे और शिविन नारंग की बिल्डिंग को भी कोरोना वायरस के चलते सील किया जा चुका है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।