Sign In

सुयश रावत ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम मोहिना कुमारी सिंह पर लुटाया खूब प्यार, यूं दी थी जन्मदिन की बधाई

मोहिना कुमारी सिंह ने बीते शनिवार को बड़ी ही सादगी के साथ अपना 32वां जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर पति सुयश रावत ने उन पर जमकर प्यार लुटाया है।