Himanshi Khurana gave a befitting reply to those trolls who think they are for 'fame' and 'money' with Asim Riaz: पंजाब की जानी-मानी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और असीम रियाज (Asim Riaz) के बीच नजदीकियां सलमान खान के चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के घर में रहते हुए बढ़ी थीं। उन दिनों हिमांशी खुराना किसी और के साथ पहले से ही रिलेशनशिप में थीं लेकिन असीम रियाज के साथ बढ़ी दोस्ती ने सभी फैंस का ध्यान इस कपल की ओर खिंचा चला गया। हिमांशी खुराना को असीम रियाज के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए सोशल मीडिया पर फैंस के कई बार एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया। Also Read - Palazzo 2 Song: Kulwinder Billa और Shivjot के साथ ठुमके लगाती दिखीं Himanshi Khurana, वीडियो ने मचाया यूट्यूब पर तहलका
कई लोगों ने यहां तक दावा किया कि हिमांशी असीम के साथ केवल फेम और मनी के लिए हैं। हिमांशी खुराना ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस तरह की सोच रखने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए हिमांशी खुराना ने कहा, 'मैं ट्रोल होने को कभी भी सीरियस नहीं लेती हूं। बिग बॉस के खत्म होने के बाद लोगों ने मेरी पर्सनल लाइफ पर कई तरह के कमेंट किए हैं। मेरे और असीम के बारे में कई चीजें कही गई हैं। लोगों को हमारे रिश्ते की असलियत तक नहीं पता है। उन्हें ये तक नहीं पता कि हम दोनों एक-दूसरे को कितना सपोर्ट करते हैं। वो ये तक नहीं जानते कि मेरा ब्रेकअप होने की वजह क्या थी? खैर ब्रेकअप होने के पीछे केवल एक लड़की को ही ब्लेम किया जाता है। क्या मुझे सही चीजें चुनने का हक नहीं है? ट्रोलर सोचते हैं कि मैं असीम के साथ केवल फेम और मनी के लिए हूं। क्या असीम से मिलने से पहले मेरे पास मनी और फेम नहीं थी?
हिमांशी ने आगे कहा कि दोनों के पास अलग-अलग काम हैं और लोगों के लिए हम दोनों के खिलाफ इस तरह की बातें बनाना कितना आसान है। एक्ट्रेस ने कहा, 'जब लोग असीम और मेरे रिश्ते के बारे में कमेंट करते हैं और जजमेंट पास करते हैं तो मैं चौंक जाती हूं। मेरा मतलब है कि वे ऐसा कैसे कर सकते हैं? यदि मैं नेगेटिव या बुरी इंसान हूं तो असीम मेरे साथ है। क्या उसे इस बारे में पता नहीं चलेगा?' Also Read - Saiyyonee Song: Shivaleeka Oberoi के साथ Asim Riaz की रोमांटिक केमिस्ट्री देख होगी Himanshi Khurana को भी जलन, देखें Video
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...