Cannes Film Festival 2022: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में कहर बरपा रही हैं। हिना खान आए दिन अपने कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 से जुड़े लुक्स शेयर करती दिखाई देती हैं, जिसके कारण वह काफी चर्चा में भी आ जाती हैं। उनकी कुछ तस्वीरों को लेकर भी ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ब्लू ड्रेस पहनकर महंगी कारों के आगे पोज देती नजर आईं। एक्ट्रेस का कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 का यह सातवां लुक है, जो देखते ही देखते चर्चा में आ गया है।
हिना खान (Hina Khan) अपनी फोटो में ब्लू आउटफिट में दिखाई दीं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए हिना खान ने लिखा, "आज मैंने ब्लू रंग चुना...।" बता दें कि हिना खान बालेस्त्रा के डिजाइन किये हुए आउटफिट में दिखाई दीं। हिना खान की इन तस्वीरों को देख सितारे भी कायल नजर आए। एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी ने हिना की तारीफ करते हुए लिखा, "आप हर लुक में ऐसा धमाल मचाती हो, जैसे इसमें एक्सपर्ट हो।" वहीं अमृता खानविल्कर ने एक्ट्रेस की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "ओह गॉड...।"
बता दें कि हिना खान (Hina Khan) की तस्वीरों पर फैंस ने भी जमकर प्यार लुटाया। उन्होंने एक्ट्रेस के लुक्स को देख तारीफों के पुल बांधे। जहां कुछ यूजर ने हिना खान को 'खूबसूरत' बताया तो वहीं कुछ फैंस ने 'हार्ट शेप इमोजी शेयर कर एक्ट्रेस की तस्वीरों पर रिएक्शन दिया।' बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हिना खान के लुक्स ने यूं सुर्खियां बटोरी हों। इससे पहले एक्ट्रेस का बॉडीकॉन लुक भी खूब वायरल हुआ था।
उन तस्वीरों में हिना खान येलो बॉडीकॉन गाउन में नजर आई थीं, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लगा था। एक्ट्रेस के एंटरटेनमेंट करियर की बात करें तो वह जल्द ही 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' में नजर आने वाली हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।