Sussanne Khan Celebrate Rumoured beau Arslan Goni’s birthday: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स-वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) इन दिनों टीवी एक्टर अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ रोमांस की अफवाहें को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। 19 दिसंबर को अर्सलान गोनी ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर एक इंटिमेट बर्थडे पार्टी भी रखी गई। इस पार्टी में सुजैन खान, अनुष्का रंजन और उनके कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए। अनुष्का ने इस पार्टी के सेलिब्रेशन की एक झलक इंस्टाग्राम पर साझा की है। Also Read - Karan Johar के बर्थडे बैश में अपने एक्स से टकराए ये 8 सितारे, अब फैंस उखाड़ रहे हैं गड़े मुर्दे
उनके द्वारा साझा की गई एक छोटी क्लिप में सुजैन खान को अर्सलान गोनी के जन्मदिन के केक पर मोमबत्तियां जलाते हुए देखा जा सकता है। पार्टी में मौजूद सभी दोस्तों को बर्थडे बॉय के लिए ताली बजाते और चीयर करते देखा जा सकता है। यहां तक कि अनुष्का रंजन ने भी वीडियो शेयर करते हुए गोनी को विश करते हुए कहा, 'हैप्पी बर्थडे बब्सी।' सुजैन खान ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अर्सलान गोनी के साथ एक फोटो शेयर की है। सुजैन खान ने अपने कथित बॉयफ्रेंड के लिए इंस्टाग्राम एक बेहद प्यार भरा बड़ा सा कैप्शन लिखा है।
इससे पहले सुजैन खान के जन्मदिन पर अर्सलान गोनी ने भी बर्थडे गर्ल के लिए एक पोस्ट साझा किया था। हालांकि इस पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींचा था। फोटो को ऑनलाइन साझा करते हुए अर्सलान ने सुजैन खान को अपना 'डार्लिंग' बताते हुए एक प्यारा सा कैप्शन दिया था। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अर्सलान गोनी ने कहा था कि हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं। Also Read - सोहेल-सीमा से लेकर ऋतिक-सुजैन तक, इन बॉलीवुड स्टार्स की लव मैरिज का तलाक पर हुआ अंत
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।