Imlie Latest Twist 18 January 2021: टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) की कहानी में इमली और आदित्य बड़ी आफत में फंस चुके हैं। जहां एक तरफ आदित्य आतंकवादियों के चंगुल में है तो वहीं अनु इमली को तंग करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रही है। गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) , मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) और सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) स्टारर सीरियल इमली (Imlie Latest Episode) एपिसोड में आपने देखा, आतंकवादी आदित्य को बताते हैं कि उसके कान में एक बम लगा है। आदित्य की हालत देखकर इमली के सब्र का बांध टूट जाता है। Also Read - TRP List 19th Week 2022: अनुपमा के हाथ धोकर पीछे पड़ी अक्षरा, महीनों बाद मुंह के बल गिरा 'गुम है किसी के प्यार में'
इमली आर्यन को खूब जलील करती है। इसी बीच मालिनी पुलिस लेकर आर्यन के ऑफिस पहुंच जाती है। मालिनी की वजह से पुलिस इमली को गिरफ्तार कर लेती है। इसी बीच सीरियल इमली की कहानी में एक नया बखेड़ा खड़ा होने वाला है। सीरियल इमली के आने वाले एपिसोड (Imlie Upcoming Episode) में आप देखेंगे, आर्यन इमली से वादा करेगा कि वो उसे जेल से बाहर निकालकर ही दम लेगा। इमली बिना कुछ कहे पुलिस के साथ चली जाएगी।
इमली को मारने के लिए गुंडे भेजेगी अनु
जेल में इमली की मुलाकात सत्यकाम से होगी। इमली रो-रोकर अपना हाल सत्यकाम को बताएगी। सत्यकाम इमली को सब्र रखने के लिए रहेगा। इसी बीच मालिनी इस बात से डर जाएगी कि कहीं इमली आदित्य के पास न पहुंच जाए। इमली को रोकने के लिए अनु एक नया खेल खेलेगी। अनु पुलिस स्टेशन में इमली को मारने के लिए गुंडे भेजेगी। Also Read - Anupama को पछाड़ने के लिए उसी की कहानी चुरा रहे हैं ये 5 शोज, फैंस ने पकड़ी चोरी
आदित्य को बचाने के लिए जेल से भागेगी इमली
दूसरी तरफ इमली जेल में बेहोश होने का नाटक करेगी। जैसे ही जेल का दरवाजा खुलेगा वैसे ही इमली जेल से फरार हो जाएगी। जेल से बाहर आते ही इमली सबसे पहले पगडंडिया के लिए रवाना हो जाएगी। पगडंडिया में इमली आदित्य की खोज में जुट जाएगी। Also Read - TRP List 18th Week 2022: इमली और अक्षरा ने मिलकर उड़ाई नागिन की धज्जियां, अनुपमा से नाखुश हुए फैंस?
देखें सीरियल इमली का प्रोमो-
इमली को बचाने के लिए जमीन आसमान एक करेगा आर्यन
आर्यन इमली की तरफ खींचा चला जाएगा। इमली के जेल जाने से आर्यन को जोरदार धक्का लगेगा। इमली को बचाने के लिए आर्यन धरती आसमान एक करने वाला है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।