Imlie Latest Twist 21 February 2021: टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में मालिनी समय के साथ और भी खतरनाक होती चली जा रही है। मालिनी, इमली को मारने के लिए हर हद पार करने के लिए तैयार है। एक बार फिर मालिनी ने इमली को बुरी तरह फंसा दिया है। मनस्वी वशिष्ठ (Manasvi Vashist) , मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) और सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) स्टारर सीरियल इमली (Imlie Latest Episode) में आपने अब तक आपने देखा, इमली आर्यन के सामने मरने का दिखावा करती है। मालिनी को इस बात पर जरा भी यकीन नहीं होता है कि इमली मर चुकी है। Also Read - Anupama समेत इन 9 शोज की स्टोरीलाइन में घपला करना चाहते हैं फैंस, मेकर्स के आगे चला रहे हैं अपना दिमाग
इमली की मौत का सच पता चलाने के लिए मालिनी एक घटिया साजिश करने वाली है। सीरियल 'इमली' के आने वाले एपिसोड (Imlie Upcoming Episode) में आप देखेंगे कि मालिनी बिना देर किए इमली की डेड बॉडी की तलाश करेगी। इमली की लाश को देखकर मालिनी को यकीन हो जाएगा कि इमली मरी नहीं है। सच जानने के लिए मालिनी, इमली पर बुल्डोजर चला देगी। Also Read - Ravivaar With Star Parivaar में शुरू हुई सास बहू की कैटफाइट, इमली के साथ मिलकर अनुपमा ने कुतर डाले बा के पर
इमली की जान बचाएगा आर्यन
आर्यन मालिनी की वीडियो बना लेगा। इसी बीच आर्यन मालिनी को आगे बढ़ते हुए देखेगा। आर्यन इमली की जान बचाने के लिए दौड़ेगा। आर्यन बुल्डोजर के आगे से इमली को निकाल लेगा। आर्यन की बाहों में जाते ही इमली अपनी आंखें खोल देगी। मालिनी के सामने इमली की मौत का सच सामने आ जाएगा।
आर्यन पर भड़केगी इमली
मालिनी इमली को खूब जलील करेगी। मालिनी मजाक बनाते हुए कहेगी कि इमली 7 दिनों में उसकी पोल नहीं खोल पाई। इसी बीच पुलिस मालिनी के पास पहुंच जाती है। आर्यन मामले को संभालने की कोशिश करेगा। मालिनी को सपोर्ट करता देखकर इमली आर्यन पर भड़क जाएगी। अकेले में इमली खूब रोएगी। आर्यन इमली की सारी बातें सुन लेगा। जिसके बाद आर्यन इमली की मदद करने का फैसला करेगा। Also Read - Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शादी के चंद हफ्तों में बहके अभिमन्यु के कदम, इमली के साथ उड़ा रहा है गुलछर्रे
देखें सीरियल 'इमली' का प्रोमो-
अनु की बातें सुन लेगा आदित्य
अनु फोन करके आदित्य को बुला लेगी। जिसके बाद अनु मलिनी को फोन करके सब बात बताएगी। आदित्य अनु की सारी बातें सुन लेगा। आदित्य को शक हो जाएगा कि इमली और अनु मिलकर कोई खिचड़ी पका रही हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सच जानने के बाद आदित्य क्या करेगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।