Imlie Latest Twist 25 January 2021: स्टार प्लस के सुपरहिट टीवी सीरियल ‘इमली’ (Imlie) की कहानी में इमली की जिंदगी में जबरदस्त उथलपुथल मची हुई है। इमली को समझ नहीं आ रहा है कि वो किस तरह से आदित्य के पास जाए। इमली ये बात मानने को तैयार ही नहीं है कि आदित्य को कुछ हो सकता है। गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) , मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) और सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) स्टारर सीरियल इमली (Imlie Latest Episode) एपिसोड में आपने देखा, बम ब्लास्ट में आदित्य और आतंक घायल हो जाते हैं। इमली और आर्यन भी दूसरे बम ब्लास्ट की चपेट में आ जाते हैं। ये खबर सामने आते ही त्रिपाठी परिवार में मातम छा जाता है। Also Read - TRP List 19th Week 2022: अनुपमा के हाथ धोकर पीछे पड़ी अक्षरा, महीनों बाद मुंह के बल गिरा 'गुम है किसी के प्यार में'
वहीं मालिनी भी अपने होश खो बैठती है। इसी बीच इमली की जिंदगी में एक और तूफान दस्तक देने वाला है। सीरियल इमली के आने वाले एपिसोड (Imlie Upcoming Episode) में आप देखेंगे, होश आने के बाद इमली आदित्य को तलाशेगी। आदित्य को खोजने के चक्कर में इमली अस्पताल से भाग जाएगी। मीठी इमली को संभालने की कोशिश करेगी।
कानून अपने हाथ में लेगी इमली
वारदात की जगह इमली आदित्य को खोजेगी। इस दौरान इमली पुलिस से आदित्य के बारे में पूछेगी। आदित्य के गायब होने की खबर सुनते ही इमली पुलिस पर बंदूक तान देगी। इमली पुलिस को धमकी देगी। आर्यन इमली के हाथ से बंदूक छीनेगा। आदित्य इमली को रोकने की कोशिश करेगा। ऐसे में इमली आर्यन पर भी हमला कर देगी। इमली आर्यन के हाथ पर काट लेगी। Also Read - Anupama को पछाड़ने के लिए उसी की कहानी चुरा रहे हैं ये 5 शोज, फैंस ने पकड़ी चोरी
इमली की हालत देखकर रो पड़ेगा आर्यन
आर्यन इमली को समझाएगा। इस दौरान आर्यन इमली को अपनी बाहों में भर लेगा। इमली का हाल देखकर आर्यन की आंख में भी आंसू आ जाएंगे। आर्यन के आंसू मीटी को परेशान कर देंगे। मीठी इमली को बताएगी कि आदित्य जल्द ही मिल जाएगा। मीठी की बात सुनकर इमली को सुकून मिलता है। Also Read - TRP List 18th Week 2022: इमली और अक्षरा ने मिलकर उड़ाई नागिन की धज्जियां, अनुपमा से नाखुश हुए फैंस?
देखें सीरियल इमली का प्रोमो-
त्रिपाठी हाउस छोड़ेगी मालिनी
त्रिपाठी परिवार के लोगों को पता चलेगा कि बम ब्लास्ट के बाद आदित्य गायब हो गया है। आदित्य के गायब होने की खबर सुनकर मालिनी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। मालिनी पूरा घर अपने सिर पर उठा लेगी। वहीं अनु भी आग में घी डालने का काम करेगी। अनु की बातों में आकर मालिनी त्रिपाठी हाउस छोड़कर चली जाएगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।