Mayuri Deshmukh on Gashmeer Mahajani's Exit: टीवी एक्टर गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) ने लोकप्रिय सीरियल 'इमली' (Imlie) शो छोड़ दिया है। अभिनेता कुछ और दिनों तक शूटिंग करेंगे। इस शो में गश्मीर महाजनी ने आदित्य त्रिपाठी की भूमिका निभाई है। फैंस को उनका किरदार शो में खूब पसंद आ रहा था। उन्होंने अपने सभी को-स्टार्स के प्रति सम्मान दिखाया है। इंडिया फोंरम के साथ एक इंटरव्यू में मयूरी देशमुख उर्फ मालिनी (Mayuri Deshmukh aka Malini) ने अपने को-स्टार के बारे में बात की। दोनों ही कलाकार महाराष्ट्रीयन बैकग्राउंड से है और इनकी जड़ें थिएटर से जुड़ी हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि शो छोड़ना एक एक्टर का पर्सनल फैसला होता है और वह इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि उनके जैसे किसी व्यक्ति को जानना एक अच्छा अनुभव था जो एक अच्छा अभिनेता और एक अद्भुत इंसान हैं। Also Read - Imlie Spoiler: घर के नौकर को अपना जीजा बनाएगा आर्यन, नींद को गोलियां खाएगी अर्पिता
मयूरी देशमुख ने कहा कि उन्होंने शुरुआती दिनों में उनके सीन्स को काफी एन्जॉय किया था। ये वो दौर था जब आदित्य और मालिनी में खूब लड़ाई होती थी। उसने कहा कि सीन्स नेचुरल तौर बाहर आता था। एक्ट्रेस ने इंडिया फोंरम से कहा, 'हम दोनों उन सीन्स में अपने इनपुट को सुधारने और खामियों को खत्म करने की कोशिश करते हैं। इन सीन्स की दर्शकों द्वारा भी सराहना की जाती है।' एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वे बंधे हुए हैं क्योंकि उनकी जड़ें महाराष्ट्रीयन संस्कृति में हैं।
एक्ट्रेस ने पोर्टल को बताया, 'हालांकि एक-दूसरे के साथ मराठी में बात करना हमारे लिए बहुत नार्मल था। यह जानबूझकर किए गए प्रयास की तरह नहीं था। यह बंगाली में बोलने वाले दो बंगाली लोगों की तरह है। कुल मिलाकर गशमीर के साथ यह एक शानदार जर्नी रही है।' Also Read - Imlie Spoiler: उदय को एक्सपोज करेगी इमली, अपने होने वाले जीजा को घर से बाहर निकाल फेंकेगा आर्यन
ऐसा लगता है कि निर्माताओं और गश्मीर महाजनी ने चीजों को काम करने की पूरी कोशिश की। अभिनेता हिंदी और मराठी में अपनी फिल्मों और वेब सीरीज में बिजी हैं। वह इमली को 10-15 दिन से अधिक समय नहीं दे सकते। शो को अब फहमान खान और सुंबुल तौकीर के ट्रैक को प्यार मिल रहा है। फहमान खान को हॉट-हेड आर्यन के रूप में काफी सराहना मिल रही है। Also Read - TRP की भूख में जब मेकर्स ने भोले-भाले किरदारों को बना दिया विलेन, खूब बटोरे थे नंबर
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।