Imlie 20 April 2022 Episode: सीरियल 'इमली' की कहानी में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव आ चुका है। इमली की कहानी शुरू करने वाला आदित्य अब हमेशा के लिए जा चुका है। आदित्य के जाने के बाद अब मेकर्स इमली और आर्यन की लव स्टोरी पर फोकस कर रहे हैं। सीरियल 'इमली' में आपने अब तक आपने देखा, इमली और आर्यन की मदद करने के बाद आदित्य देश छोड़कर चला जाता है। आदित्य के जाने के बाद पूरा त्रिपाठी परिवार अकेला पड़ जाता है। दूसरी तरफ इमली भी अपनी ससुराल वापस आ जाती है। इमली को घर में देखकर आर्यन काफी इमोशनल हो जाता है। इसी बीच इमली की जिंदगी में एक और बदलाव आने वाला है। Also Read - Anupama को पछाड़ने के लिए उसी की कहानी चुरा रहे हैं ये 5 शोज, फैंस ने पकड़ी चोरी
मनस्वी वशिष्ठ, मयूरी देशमुख और सुंबुल तौकीर खान स्टारर शो ‘इमली’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, आर्यन और इमली एक साथ समय बिताएंगे। इस दौरान इमली आर्यन से अतीत को भूल जाने के लिए कहेगी। इमली की बातें आर्यन के दिल को सुकून देगी। सुबह होते ही इमली और आर्यन आपस में लड़ाई करना शुरू कर देगा। Also Read - TRP List 18th Week 2022: इमली और अक्षरा ने मिलकर उड़ाई नागिन की धज्जियां, अनुपमा से नाखुश हुए फैंस?
आर्यन के साथ डेट पर जाएगी इमली
सुबह होते ही अर्पिता इमली और आर्यन को तैयार होने के लिए कहेगी। अर्पिता आर्यन और इमली को पहली बार डेट पर जाने के लिए कहेगी। पहले तो इमली और आर्यन हिचकिचाएंगे लेकि अर्पिता के आगे दोनों की नहीं चलेगी। अर्पिता इमली को अपने हाथ से तैयार करेगी।
इमली को डेट पर जाने का मतलब बताएगा आर्यन
आर्यन इमली से पूछेगा कि क्या उसे डेट पर जाने का मतलब पता है। इमली आर्यन के सवाल का जवाब नहीं दे पाएगी। जिसके बाद आर्यन इमली को डेट पर जाने का पूरा मतलब समझाएगा। इस दौरान आर्यन इमली के साथ रोमांस करने वाला है। आर्यन की हरकतें देखकर इमली शरमा जाएगी। Also Read - इमली को ठोकर मारते ही खुली गश्मीर महाजनी की किस्मत, मिला इन 2 बड़े रिएलिटी शो में आने का मौका
देखें सीरियल 'इमली' का प्रोमो-
अर्पिता पर फूटेगा नीला का गुस्सा
नीला को पता चलेगा कि अर्पिता ने आर्यन और इमली को डेट पर भेज दिया है। ये बात जानकर नीला भड़क जाएगी। नीला अर्पिता को सबक सिखाने का फैसला करेगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि अर्पिता को परेशान करने के लिए नीला क्या करेगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।