Imlie Spoiler Alert 23 March 2021 Episode No 110: सीरियल 'इमली' में इस हफ्ते की शुरुआत में दिखाया गया था कि देव मुंबई जाने की बात करके घर से निकलता है। अनु को तभी शक हो जाता है कि देव मुंबई नहीं बल्कि कहीं और गया है। अब इस सीरियल की कहानी इसी ट्रैक पर आगे बढ़ने वाली है। अब तक आपने ‘इमली’ (Imlie) में देखा कि आदित्य तीन दिन से पगडंडिया में रहकर इमली के घरवालों के साथ ठहरा हुआ है। पगडंडिया में आखिरी दिन आदित्य इमली (Sumbul Touqueer Khan) और उसके घरवालों को रेस्टोरेंट में खाना खिलाने ले जाएगा। यहीं पर देव की धमाकेदार एंट्री होगी। देव ने सोच लिया था कि आने वाले दिनों में वो मीठी (इमली की मां) से अपने किए की सजा मांगेगा और इमली को अपना नाम देने की बात कहेगा। Also Read - Imlie Promo: आदित्य ने भरी इमली की मांग, मालिनी के पैरों तले खिसकी जमीन
इमली देव की बातों को सुनकर दंग रह जाएगी। जब तक इमली देव (Indraneel Bhattacharya) से कुछ कहेगी कि तभी अनु पगडंडिया पहुंच जाएगी। अनु को पगडंडिया में देखकर हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
अनु पहले देव को पगडंडिया में देखकर हैरान रह जाएगी लेकिन जैसे ही उसकी नजर आदित्य (Gashmeer Mahajani) पर पड़ेगी, उसके होश ही उड़ जाएंगे। अनु को समझ नहीं आएगा कि आखिर आदित्य वहां पर क्या कर रहा है। अनु इमली को खरी खोटी सुनाना करेगी और तभी आदित्य का गुस्सा फूट पड़ेगा। Also Read - Imlie Spoiler Alert: मालिनी के कमरे से सिंदूर चुराएगी इमली, पकड़ी जाएगी आदित्य की चोरी
आखिर पगडंडिया क्यों आएगा देव?
अगर आप शुरू से सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqueer Khan) और गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) के सीरियल ‘इमली’ (Imlie) को फॉलो नहीं कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सालों पहले अपने काम के सिलसिले में देव पगडंडिया जाता है और वहीं पर उसकी मुलाकात मीठी से होती है। पहली मुलाकात में ही देव मीठी को दिल दे बैठता है और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ जाती हैं। इमली देव-मीठी की ही बेटी है। Also Read - TRP List 13th Week 2021: Anupamaa की गद्दी जल्द ही छीनेगी Imlie, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai भी रेस में निकल सकता है आगे
मालिनी के सामने खुलेगा इमली और आदित्य की शादी का सच
सीरियल ‘इमली’ के दर्शकों को काफी लम्बे समय से इस बात का इंतजार था कि आखिर मालिनी (Mayuri Deshmukh) के सामने इमली और आदित्य की शादी का राज कब खुलेगा? स्टार प्लस के इस मशहूर सीरियल के दर्शकों से हम कहना चाहेंगे कि जल्द ही आपका ये इंतजार खत्म होने वाला है। मेकर्स ने इस ट्रैक को दिलचस्प बनाने के लिए काफी तैयारी की है और आने वाले दिनों में इस सीरियल के नए-नए ट्विस्ट देखकर आप खूब एंटरटेन होने वाले हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...