Imlie today's Spoiler 24 March 2021: स्टार प्लस के जानेमाने टीवी सीरियल 'इमली' की कहानी में जमकर ड्रामा हो रहा है। इमली आर्यन से शादी करने को तैयार नही है। वहीं आर्यन इमली को अपना बनाने के लिए हर हद पार कर रहा है। सीरियल 'इमली' (Imlie Latest Episode) में आपने अब तक आपने देखा, इमली आर्यन को बताती है कि उसने अपने हाथ पर मेहंदी ही नहीं लगाई। इमली अपने हाथ से स्टीकर हटाकर दिखा देती है। मेहंदी की रस्म खत्म होने के बाद इमली आर्यन को धमकी देती है। रात होने के बाद आर्यन इमली के सोने का इंतजार करता है। इमली के सोते ही आर्यन इमली के हाथ पर मेहंदी लगाता है। अपने हाथ पर मेहंदी देखकर इमली भड़क जाती है। इसी बीच इमली की जिंदगी में एक और तूफान आने वाला है। Also Read - TRP List 20th Week 2022: अनुपमा को पटखनी देने के लिए एक हुए ये तीन सीरियल, टॉप 5 में हुई इन 9 शोज की एंट्री
मनस्वी वशिष्ठ (Manasvi Vashist) , मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) और सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) स्टारर शो ‘इमली’ (Imlie) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सुबह होते ही इमली आर्यन पर भड़क जाएगी। इमली आर्यन को खूब खरीखोटी सुनाएगी। आर्यन भी इमली को करारा जवाब देगा। आर्यन कहेगा कि वो अपना बदला लेने के लिए कुछ भी कर सकता है। Also Read - 'इमली' के बाद गशमीर महाजनी ने Bigg Boss 16 को भी दिखाया ठेंगा, सोशल मीडिया पर कही ये बात!!
आर्यन के खिलाफ साजिश रचेगी इमली
आर्यन को सबक सिखाने के लिए इमली बड़ी मां से हाथ मिला लेगी। इमली दावा करेगी कि आर्यन खुद ये शादी तोड़ देगा। ये बात जानकर बड़ी मां खुश हो जाएगी। बड़ी मां और इमली मिलकर आर्यन को धोखा देने वाले हैं। हालांकि आर्यन को भी शक हो जाएगा कि इमली के दिमाग में कुछ चल रहा है। आर्यन इमली पर नजर रखना शुरू कर देगा।
देखें सीरियल 'अनुपमा' का प्रोमो- Also Read - Latest TV Twist in Top 7 TV serial: अपने साथ वनराज की सारी खुशियां ले जाएगी अनुपमा, टीवी की ये बहू निभाएगी डबल रोल
मीठी की बेइज्जती करेगी बड़ी मां
बड़ी मां एक बार फिर से इमली की शादी की रस्मों को तबाह करने की कोशिश करेगी। बड़ी मां जमाने के सामने मीठी की खूब बेइज्जती करेगी। बड़ी मां मीठी को बर्तन बनाने वाली कहेगी। बड़ी मां के जाने के बाद आर्यन की मां मीठी से माफी मांगेगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इमली की शादी में आगे क्या हंगामा मचेगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।