Imlie 25 April 2022 Episode: सीरियल 'इमली' में आदित्य के जाने के बाद इमली और आर्यन की लव स्टोरी शुरू हो चुकी है। आर्यन और इमली पति पत्नी के तौर पर साथ रहने लगे हैं। हालांकि पति पत्नी का ये सफर आर्यन और इमली के लिए आसान नहीं होने वाला है। आने वाले दिनों में आर्यन और इमली कई बड़ी चुनौतियों का सामना करने वाले हैं। सीरियल 'इमली' में आपने अब तक आपने देखा, नीला के कहने पर आर्यन अर्पिता की दूसरी शादी करने का फैसला करता है। ये बात जानकर सुंदर का दिल टूट जाता है। इमली आर्यन को रोकने की कोशिश करती है। इसी बीच इमली में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। Also Read - 'इमली' के बाद गशमीर महाजनी ने Bigg Boss 16 को भी दिखाया ठेंगा, सोशल मीडिया पर कही ये बात!!
मनस्वी वशिष्ठ, मयूरी देशमुख और सुंबुल तौकीर खान स्टारर शो ‘इमली’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अर्पिता की हालत देखकर इमली समझ जाएगी कि कुछ गड़बड़ है। इमली अर्पिता के मुंह से सच उगलवाने की कोशिश करेगी। बातों ही बातों में अर्पिता, इमली को बताएगी कि वो सुंदर से प्यार करती है। Also Read - Latest TV Twist in Top 7 TV serial: अपने साथ वनराज की सारी खुशियां ले जाएगी अनुपमा, टीवी की ये बहू निभाएगी डबल रोल
आर्यन से भिड़ेगी इमली
आर्यन इमली और अर्पिता की बातों को सुन लेगा। आर्यन जान जाएगा कि अर्पिता किसी से प्यार करती है। सारी बातें नजरअंदाज करके आर्यन शादी का ऐलान करेगा। इमली दावा करेगी कि ये फैसला अर्पिता के लिए ठीक नहीं है। आर्यन इमली की बात सुनने से इनकार कर देगा। इस मामले से इमली को दूर रखने के लिए आर्यन उसे कमरे में बंद कर देगा।
इमली की जिंदगी में होगी नए विलेन की एंट्री
जल्द ही इमली की जिंदगी में एक और विलेन की एंट्री होने वाली है। एक लड़का अर्पिता को देखने आएगा। ये लड़का आगे चलकर इमली के गले की फांस करने वाला है। इमली को पता चल जाएगा कि इस लड़के की मदद से नीला अपने मकसद को पूरा करने की कोशिश कर रही है। Also Read - Imlie 5 major Upcoming twists: शादी के तुरंत बाद मां बनेगी इमली, क्या कहानी में जल्द ही आएगा लीप?
देखें सीरियल 'इमली' का प्रोमो-
इमली की जान बचाएगा आर्यन
कमरे से बाहर आने के लिए इमली कमरे की खिड़की से छलांग लगा देगी। इसी बीच आर्यन सही समय पर आकर इमली को पकड़ लेगा। इमली आर्यन की बाहों में जा गिरेगी। आर्यन को इतना करीब देखकर इमली काफी घबरा जाएगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।