Imlie 28 April 2022 Episode: सीरियल 'इमली' इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में धमाल मचा रहा है। शो में चल रहा ड्रामा फैंस को काफी पसंद आ रहा है। अर्पिता और सुंदर की लव स्टोरी ने इमली और आर्यन को और भी करीब लाकर खड़ा कर दिया है। सीरियल 'इमली' में आपने अब तक आपने देखा, इमली अर्पिता की सगाई रोकने की कोशिश करती है। आर्यन इमली की एक बार नहीं सुनता है। जिसके बाद इमली सुंदर से बात करती है। सुंदर शहर छोड़कर जाने के लिए रवाना हो जाता है। बस स्टैंड पर इमली को वो औरत मिल जाती है जिसकी उदय ने बेइज्जती की थी। Also Read - TRP List 20th Week 2022: अनुपमा को पटखनी देने के लिए एक हुए ये तीन सीरियल, टॉप 5 में हुई इन 9 शोज की एंट्री
उदय का भांडा फोड़ने के लिए इमली अर्पिता की सगाई में पहुंच जाती है। इसी बीच इमली की कहानी में भयंकर ट्विस्ट आने वाला है। मनस्वी वशिष्ठ, मयूरी देशमुख और सुंबुल तौकीर खान स्टारर शो ‘इमली’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अर्पिता और आर्यन के सामने इमली उदय का सच बताएगी। उदय पहले तो झूठ बोलेगा। ये औरत उदय की मां निकलेगी। उदय की मां सबके सामने सच उगल देगी। Also Read - 'इमली' के बाद गशमीर महाजनी ने Bigg Boss 16 को भी दिखाया ठेंगा, सोशल मीडिया पर कही ये बात!!
उदय को घर से बाहर निकालेगा आर्यन
उदय इमली को चांटा मारने की कोशिश करेगा। आर्यन उदय पर भड़क जाएगा। सच सामने आते ही आर्यन उदय को जोरदार तमाचा जड़ेगा। इतना ही नहीं आर्यन उदय को धक्के देकर घर से बाहर कर देगा। उदय के जाते ही नीला इमली पर भड़क जाएगी। नीला इमली और अर्पिता के करेक्टर पर उंगली उठाएगी।
नींद की गोलियां खाएगी अर्पिता
नीला की कड़वीं बातें सुनकर अर्पिता का दिल टूट जाएगा। अर्पिता खुद को कमरे में बंद कर लेगी। अर्पिता नींद की गोलियां खाकर अपनी जान देने की कोशिश करेगी। अर्पिता को जान देते देखकर आर्यन बौखला जाएगा। आर्यन हड़बड़ी में अर्पिता के कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश करेगा। इसी बीच सुंदर बालकनी से चढ़कर अर्पिता के कमरे में पहुंच जाएगा। सुंदर सही समय पर अर्पिता की जान बचा लेगा। Also Read - Latest TV Twist in Top 7 TV serial: अपने साथ वनराज की सारी खुशियां ले जाएगी अनुपमा, टीवी की ये बहू निभाएगी डबल रोल
देखें सीरियल 'इमली' का प्रोमो-
सुंदर और अर्पिता के रिश्ते को मंजूरी देगा आर्यन
आर्यन हैरान रह जाएगा कि सुंदर ने उससे पहले अर्पिता को बचा लिया। सुंदर का प्यार देखकर आर्यन पिघल जाएगा। वहीं सबके सामने अर्पिता भी अपने प्यार का इजहार कर देगी। आर्यन भी बिना देर किए सुंदर और अर्पिता के रिश्ते पर अपनी मुहर लगा देगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।