Imlie Spoiler Alert 3 April 2021 Episode No 120: Malini's Mother to Insult Imlie: स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ (TV Show Imlie) का आदित्य मालिनी और इमली के बीच पिसता चला जा रहा है। आदित्य मालिनी को धोखा नहीं देना चाहता और वो इमली को भी नहीं छोड़ना चाहता है। आदित्य की इस जिद की वजह से सीरियल इमली की कहानी एक दिलचस्प मोड़ पर आ चुकी है। अब तक सीरियल ‘इमली’ में आपने देखा, इमली पगडंडिया से वापस दिल्ली आ जाती है। यहां पर इमली एक होस्टल में रहने लगी है। Also Read - मुंबई में लॉकडाउन लगते ही इन 6 TV शोज के मेकर्स ने रातों रात बदली लोकेशन, कोई पहुंचा गोवा तो किसी ने कटाया हैदराबाद का टिकट
होली के मौके पर इमली को अपने परिवार की याद सताती है। इसी बीच आदित्य चुपके से इमली से मिलने आ जाता है। आदित्य इमली को अपने साथ घर ले जाता है। यहां पर आदित्य और इमली (Sumbul Touqeer Khan) जमकर होली खेलते हैं। वहीं दूसरी तरफ मालिनी आदित्य का इंतजार करती रह जाती है। आदित्य (Gashmeer Mahajani) के आने पर मालिनी उसे मांग में सिंदूर लगाने के लिए कहती है। इसी बीच सिंदूर आदित्य के साथ से गिर जाता है। Also Read - Imlie का धांसू मेकओवर देखकर उड़ेंगे आदित्य के होश, होगी ये बड़ी ‘गलती’
मालिनी का सिंदूर इमली पर जा गिरता है। ये तमाशा देखकर मालिनी का दिल टूट जाता है। मालिनी परिवार के सामने खुद को संभालने की कोशिश करती है। पूरा परिवार इमली के आने से खुश है लेकिन मालिनी की मां को ये बात जरा भी पसंद नहीं आई है। आने वाले एपिसोड में मालिनी की मां इमली को खूब खरी खोटी सुनाने वाली है।
गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) और सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के सीरियल ‘इमली’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि होली खेलने के बाद इमली घर में आ जाएगी। भीग जाने की वजह से फर्श पर इमली के पैरों के निशान बन जाएंगे। इमली के पैरों के निशान देखकर निशांत सवाल खड़ा उठाता है। Also Read - Imlie Spoiler Alert: मालिनी लगाएगी सिंदूर के साथ-साथ पति को चुराने का इल्जाम, टूटेगा इमली के सब्र का बांध
निशांत कहता है कि क्या इमली इस घर की बहू है जो अपने पैरों की छाप धरती पर छोड़ रही है। ये बात सुनकर मालिनी की मां का खून खौल जाएगा। मालिनी की मां कहेगा कि सस्ते गुलाल और सिंदूर में अंतर होता है। इमली कभी भी इस घर की बहू नहीं बन सकती। ये बात कहते हुए मालिनी की मां इमली के पैरों के निशान पर पानी डाल देगी। पानी पड़ते ही पैरों के निशान साफ हो जाएंगे।
देखें सीरियल ‘इमली’ का प्रोमो-
इमली की इस तरह बेज्जती होते देखकर आदित्य की आंखों में आंसू आ जाएंगे। आदित्य खुद को संभालने की कोशिश करेगा। वहीं इमली भी किसी से कुछ नहीं कह पाएगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सीरियल ‘इमली’ में आदित्य किस तरह इमली को इंसाफ दिलाएगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...