Imlie Spoiler Alert 6 April 2021 Episode No 122: स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ (TV Show Imlie) में मालिनी ये बात नहीं समझ पा रही है कि आदित्य को हुआ क्या है। आदित्य चाहकर भी मालिनी से बात नहीं कर पा रहा है। आदित्य का व्यवहार मालिनी को परेशान कर रहा है। सीरियल ‘इमली’ की अब तक की कहानी में आपने देखा कि होली के दिन आदित्य, इमली (Sumbul Touqeer Khan) को अपने घर ले आता है। जिसके बाद आदित्य और इमली जमकर होली खेलते हैं। Also Read - Imlie Spoiler Alert: मालिनी लगाएगी सिंदूर के साथ-साथ पति को चुराने का इल्जाम, टूटेगा इमली के सब्र का बांध
होली खत्म होते ही मालिनी की मां अनु इमली की बेज्जती कर देती है। आदित्य (Gashmeer Mahajani) चाहकर भी कुछ नहीं कह पाता है। अनु को लगता है कि आदित्य मालिनी को धोखा दे रहा है। सीरियल ‘इमली’ के आने वाले एपिसोड में अनु के इस शक की वजह से बवाल होने वाला है। सीरियल ‘इमली’ के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि मालिनी अपने रिश्ते को बचाने के लिए आदित्य से बात करने की कोशिश करेगी। मालिनी आदित्य के करीब आने की कोशिश करेगी।
मालिनी शिकायत करेगी कि अब आदित्य ने उससे अच्छे से बात करना बंद कर दिया है। न ही वो मालिनी को फोन करता है और न ही उस पर ध्यान देता है। मालिनी बताती है कि वो आदित्य को कितना मिस कर रही है। ये बात सुनकर आदित्य इमोशनल हो जाता है। सीरियल ‘इमली’ में आगे आदित्य मालिनी और इमली के साथ अनु के घर पर जाता है। Also Read - Latest TV Twist in Top 5 TV serial: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में कोमा से बाहर आएगी नायरा, Anupamaa में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट
मायके में मालिनी की मुलाकात एक एस्ट्रोलॉजर से होगी। ये एस्ट्रोलॉजर इस बात का ऐलान कर देगा कि मालिनी और आदित्य की शादी जल्द ही टूट जाएगी। ये बात सुनते ही मालिनी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। जिसके बाद मालिनी आदित्य और इमली के रिश्ते पर सवाल खड़े करना शुरू कर देगी। Also Read - Imlie Promo: आदित्य ने भरी इमली की मांग, मालिनी के पैरों तले खिसकी जमीन
देखें सीरियल ‘इमली’ का प्रोमो-
मालिनी कहेगी कि जब से इमली ने आदित्य की जान बचाई है तब से उनका व्यवहार पूरी तरह से बदल गया है। पहले आदित्य हमेशा इमली को डांटता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। ये बात सुनकर आदित्य चुप रह जाएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सीरियल इमली में आदित्य किस तरह से मालिनी के सवालों का जवाब देगा।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...