Imlie Spoiler Alert 8 April 2021 Episode No 124: सीरियल इमली की रेटिंग्स में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते सामने आई टीआरपी लिस्ट (TRP List) में इस सीरियल को एक बार फिर से दूसरा नम्बर मिला है। इस सीरियल में अब तक दिखाया जा चुका है कि मालिनी की मां अनु को पूरी तरह से शक हो चुका है कि इमली (Sumbul Touqueer Khan) की वजह से ही आदित्य मालिनी (Mayuri Deshmukh) को टाइम नहीं दे रहा है। अनु ने मालिनी के दिमाग में भी शक का बीज बो दिया है, जो दिन पर दिन भयानक रूप लेता जा रहा है। Also Read - Imlie Spoiler Alert: मालिनी लगाएगी सिंदूर के साथ-साथ पति को चुराने का इल्जाम, टूटेगा इमली के सब्र का बांध
आदित्य (Gashmeer Mahajani) जिस तरह से मालिनी को आए दिन इग्नोर कर रहा है, उसे देखते हुए अपर्णा जल्द ही चौंकाने वाला फैसला लेगी। इससे पहले मालिनी इमली और आदित्य को रंगे हाथों पकड़ लेगी।
‘इमली’ के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आदित्य ना चाहकर भी बार-बार इमली के करीब आएगा। आदित्य इमली को यकीन दिलाना चाहता है कि अब उसका दिल सिर्फ और सिर्फ उसके लिए ही धड़कता है। घर के एक कोने में छिपकर वो इमली की मांग भरेगा। चौंकाने वाली बात तो ये है कि ये सिंदूर इमली मालिनी के कमरे से ही लेकर आएगी। Also Read - Latest TV Twist in Top 5 TV serial: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में कोमा से बाहर आएगी नायरा, Anupamaa में आएगा अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट
मालिनी को इमली की मांग में भरा सिंदूर दिख जाएगा और इसके बाद वो उससे हजारों सवाल पूछ डालेगी। अपने आसपास हो रही चीजों को बार-बार सोचकर मालिनी परेशान हो जाएगी और तभी उसे अपनी दादी की कही हुई बात याद आएगी। दादी ने मालिनी को सलाह दी थी कि वो अपने बच्चे को इस दुनिया में लाने के बारे में सोचे क्योंकि इसी से ही वो अपने रिश्ते को बचा पाएगी। ‘इमली’ के अपकमिंग एपिसोड में ऐसे ही कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं। फिलहाल के लिए ऐसे ही तमाम टीवी सीरियल गॉसिप्स के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ। Also Read - Imlie Promo: आदित्य ने भरी इमली की मांग, मालिनी के पैरों तले खिसकी जमीन
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...