Imlie Spoiler Alert 8th March 2021 Episode No 97: Aditya to die by snake-biting? Will Imlie be able to save his life this time: सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqueer Khan) और गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) स्टारर ‘इमली’ (Imlie) में इन दिनों भयंकर ट्विस्ट आया हुआ है। इमली ने शहर छोड़कर पगडंडिया जाने का फैसला ले लिया है। आदित्य ने इमली को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन फिर भी इमली ने अपना फैसला टस से मस नहीं होने दिया। सीरियल ‘इमली’ (Imlie) के पिछले एपिसोड में दिखाया जा चुका है कि इमली को घर में ना पाकर पूरा त्रिपाठी परिवार परेशान है। देव और त्रिपाठी परिवार (Tripathi Parivar) ने मिलकर इमली को ढूढ़ निकालने के लिए सारी कोशिश करने में जुटे हुए हैं। खैर, किसी की भी कोशिश रंग नहीं लाएगी क्योंकि अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इमली पगडंडिया पहुंच जाएगी। Also Read - Imlie Spoiler Alert: इमली और आदित्य का वीडियो क्लिप बनाएगा रिपोर्टर, मालिनी के पैरों तले खिसकेगी जमीन
इमली को महीनों बाद अपने सामने देखकर मीठी की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं होगा। पगडंडिया आकर इमली खुश नहीं होगी क्योंकि उसे वहां पर रह-रहकर आदित्य और उसके पूरे परिवार की याद सताएगी। इमली की याद में आदित्य इतना परेशान हो जाएगा कि वो इमली को वापस ले जाने के लिए पगडंडिया भी आ जाएगा। आदित्य को अपने सामने देखकर इमली सब कुछ भूल जाएगी और ऐसा लगेगा कि उसे दुनिया की हर खुशी ही मिल गई हो।
आदित्य इमली से कहेगा कि वो उसे वापस शहर ले जाने आया है और उसे गले लगाने के लिए अपने पास बुलाएगा, लेकिन पास में बैठा हुआ सांप उसे कांट लेगा। ऐसे में देखना होगा कि इमली इस बार आदित्य को मौत के मुंह से बाहर खींचकर ला पाएगी या नहीं? हाल ही में इमली ने आदित्य को कुछ गुंडों से बचाया था और इसके बाद ही उसने आदित्य और मालिनी की जिंदगी से अलग होने का फैसला लिया था। Also Read - मुंबई लॉकडाउन ने बढ़ाया इन 11 टीवी शोज के मेकर्स का काम, लोकेशन के साथ-साथ बदलेगी पूरी कहानी
क्या सपना देखेगी इमली?
अब सवाल उठता है कि क्या इमली ये सब कुछ सपने में देखेगी? अब सच क्या है ये तो आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा। फिलहाल के लिए तो हम आपसे सिर्फ यही पूछेंगे कि आखिर आपको इस सीरियल का करेंट ट्रैक कैसा लग रहा है? Also Read - TRP List 14th Week 2021 by Ormax Media: Anupamaa और Indian Idol 12 समेत इन शोज ने जीता दिल, Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के फैंस को लगा तगड़ा झटका
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...