सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) लगातार दर्शकों की टॉप लिस्ट में बना हुआ है। शो के मेकर्स लगातार शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कई सारे बदलाव करते रहते हैं। फिर चाहे शो का सेट हो, टाइमिंग हो या फिर होस्ट। खबरें हैं कि मेकर्स ने इस वीकेंड के लिए शो के परमानेंट होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) को छुट्टी दे दी है। इस वीकेंड उनकी जगह शो को टीवी एक्टर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) होस्ट करेंगे। Also Read - Indian Idol 12: Pawandeep Rajan को शो से बाहर निकालने के लिए Sawai Bhatt ने खेला बड़ा दांव, इस बड़े स्टार से करवाई वोट अपील
इसकी जानकारी खुद जय भानुशाली ने दी है। जय भानुशाली ने सेट से दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए जय ने लिखा, 'इंडियन आइडल 12 होस्ट किया। सभी कंटेस्टेंट्स, जजों के साथ काफी मजे लिए। रेखा जी से मिलने का मौका मिला। ये शनिवार और रविवार रेखा जी के फैंस के लिए है। रेखा जी ने सेट पर कमाल किया है।' देखिए जय का पोस्ट....
इससे कुछ हफ्ते पहले भी शारीरिक दिक्कतों के चलते आदित्य ने शो से ब्रेक लिया था और उनकी जगह भारती सिंह ने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ मिलकर शो होस्ट किया था। इस वीकेंड शो पर दिग्गज अदाकारा रेखा गेस्ट बनकर आएंगी। साथ ही वीकेंड पर खूब सारी मस्ती और अनसुनी बातें होंगी। बात करें इस सीजन की तो धीरे-धीरे सीजन में प्रतियोगी कम होते जा रहे हैं। टॉप 15 से 6 सिंगर्स को शो से बाहर कर दिया गया है और फिलहाल शो में कुल 9 सिंगर्स बचे हैं। बीते हफ्ते शो से नचिकेत लेले बाहर हुए और शो में 9 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनमें पवनदीप राजन और मोहम्मद दानिश सबसे मजबूत दावेदार हैं। इन दोनों के अलावा शो में शनमुख प्रिया, सायली कांबले (Sayli Kamble), अंजलि गायकवाड़, आशीष कुलकर्णी, निहाल तारो, अरुणिता कांजीलाल और सवाई भाट बचे हैं। Also Read - Indian Idol 12: Jaya Prada को आज भी है इस बात का मलाल, कॉम्पिटिशन के चलते जिंदगीभर नहीं की Sridevi से बात
Also Read - Indian Idol 12: Shanmukha Priya का गान सुन हैरान हो गईं Jaya Prada, अपने हाथों से खिलाए रसम चावल
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।