सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में हर वीकेंड कोई ना कोई नया मेहमान आता है। शो पर स्टार्स अपने जीवन से जुड़े कई अनसुने किस्से लोगों के साथ शेयर करते हैं। शो में बीते वीकेंड गोविंदा और शक्ति कपूर आए थे। शो में इस हफ्ते का वीकेंड एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है। इस हफ्ते शो में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) खास मेहमान बनकर आएंगी और कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देखेंगी।
इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में आकर हेमा मालिनी (Hema Malini) लोगों के साथ कई सारी बातें शेयर करेंगी। हेमा को सेट पर देखकर शो के जज हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya), नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और विशाल ददलानी काफी एक्साइटेड हो गए हैं। बात करें इस सीजन की तो फिलहाल सीजन में कुल 11 कंटेस्टेंट बचे हैं। बीते वीकेंड पर शो से अनुष्का बनर्जी बाहर हो गई हैं। इंडियन आइडल 12 शो (Indian Idol 12 Show) के टॉप 15 कंटेस्टेंट्स में से साहिल सोलंकी, सम्यक प्रसन्ना, वैष्णव गिरीश और अनुष्का बनर्जी समेत कुल 4 सिंगर्स बाहर हो गए हैं। अब शो में कुल 11 प्रतियोगी बचे हैं। Also Read - Indian Idol 12: Arunita Kanjilal ने Pawandeep Rajan के बिना दी कमाल की परफॉर्मेंस, स्टेज पर थिरकने को मजबूर हुईं Jaya Prada
अगर टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की बात करें तो सीजन में पवनदीप राजन, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, सवाई भाट और अरुणिता कांजीलाल टॉप कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं। इस बार का सीजन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। शो के टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स ने अपनी आवाज से ना केवल देश में बल्कि विदेश में भी शो को अच्छी टीआरपी दिलाई है। इस सीजन का ही कमाल है कि यूके में सोनी टीवी पहले नंबर का एशियाई चैनल बन गया है। Also Read - Indian Idol 12: Jaya Prada के आते ही मेकर्स ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां, सेट से सामने आई Photos देख उड़ेंगे होश
हालांकि ऐसा नहीं है कि सीजन केवल अच्छी बातों के कारण ही चर्चा में रहा हो। इस बार का सीजन इंडियन आइडल 12 कई विवादों में भी रहा है। फिर वो सवाई भाट की पुरानी तस्वीरें हों या फिर मशहूर गीतकार संतोष आनंद की मदद करने वाला एपिसोड। सोशल मीडिया पर कई बार शो के मेकर्स की खिंचाई हुई है। अगर आप इंडियन आइडल देखते हैं तो बताइए कि आपको शो में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट कौन लगता है? Also Read - Indian Idol 12: Pawandeep Rajan फिर नहीं देंगे स्टेज परफॉर्मेंस, Arunita Kanjilal को अकेले पड़ेगा गाना
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।