इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में बीते वीकेंड दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) गेस्ट बनकर आईं। रेखा को इंप्रेस करने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स ने जी जान लगा दी। इसी दौरान शो के सबसे टैलेंटेड कंटेस्टेंट पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने कई गानों पर परफॉर्मेंस दी। पवनदीप ने 'आपकी आंखों में कुछ बहके हुए से राज हैं', 'देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए', 'हमें और जीने की चाहता ना होती' और 'मार गई मुझे तेरी जुदाई' जैसे हिट गानों पर कमाल की परफॉर्मेंस दी। Also Read - Indian Idol 12: Pawandeep Rajan को शो से बाहर निकालने के लिए Sawai Bhatt ने खेला बड़ा दांव, इस बड़े स्टार से करवाई वोट अपील
परफॉर्मेंस इतनी कमाल की थी कि देखकर हर कोई हैरान रह गया। शो के जज और गेस्ट एकदम शॉक्ड रह गए। इसी दौरान सब लोगों ने कुछ ऐसा किया कि देखकर दर्शक भी हैरान रह गए। दरअसल पवनदीप की परफॉर्मेंस के बीच में ही रेखा अपने सामने लगी टेबल पर खड़ी हो गईं और डांस करने लगीं। इतना देखकर सारे जज भी चौंक गए। इसके तुरंत बाद जज हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी भी टेबल पर चढ़ गए।
सभी लोग एक साथ स्टेज पर चढ़कर ही नाचने लगे। ये देखकर शो के कंटेस्टेंट्स भी झूम गए। बात करें इस सीजन की तो फिलहाल शो में कुल 9 टॉप सिंगर्स बचे हैं। इनमें पवनदीप राजन, सवाई भाट, मोहम्मद दानिश, आशीष कुलकर्णी, शनमुख प्रिया, अंजलि गायकवाड़, सायली कांबले, निहाल तारो और अरुणिता कांजीलाल बचे हैं। दो वीक पहले शो से नचिकेत लेले बाहर हुए थे और इसके बाद शो को टॉप 9 मिले थे। अब इस वीक में एक और सिंगर शो से बाहर होगा। इसके बाद सीजन को टॉप 8 कंटेस्टेंट्स मिल जाएंगे। सोशल मीडिया ट्रेंड्स की मानें तो शो से निहाल तारो का पत्ता कट सकता है। आपकी इस वीक के एलिमिनेशन के बारे में क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताइए। Also Read - Indian Idol 12: Jaya Prada को आज भी है इस बात का मलाल, कॉम्पिटिशन के चलते जिंदगीभर नहीं की Sridevi से बात
Also Read - Indian Idol 12: Shanmukha Priya का गान सुन हैरान हो गईं Jaya Prada, अपने हाथों से खिलाए रसम चावल
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।