बीते कुछ दिनों में टीवी इंडस्ट्री के कई शोज के सेट पर कोरोना अटैक हुआ और इस वायरस की चपेट में कई नामी सेलेब्स आए। इन्हीं में से एक इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के सेट से भी खबर आई कि शो के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब खबरें और भी डराने वाली आ रही हैं। खबरें हैं कि शो के सबसे टैलेंटेड कंटेस्टेंट पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। Also Read - Indian Idol 12: Pawandeep Rajan को शो से बाहर निकालने के लिए Sawai Bhatt ने खेला बड़ा दांव, इस बड़े स्टार से करवाई वोट अपील
ये हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं। दरअसल इस वीकेंड एपिसोड के लिए मेकर्स ने कई प्रोमो शेयर किए हैं लेकिन एक भी प्रोमो पवनदीप का नहीं है। और तो और, किसी भी प्रोमो में पवनदीप की झलक नहीं दिखी है। पवनदीप शो के सबसे टैलेंडड और मजबूत दावेदार हैं। उनसे जुड़ी हर खबर मेकर्स के लिए फायदे का सौदा साबित होती है। ऐसे में मेकर्स किसी भी सूरत-ए-हाल में उनके प्रोमो मिस नहीं कर सकते।

एआर रहमान के प्रोमो का स्क्रीनशॉट, यहां भी नहीं दिखे पवनदीप राजन
इसके अलावा शो के नए होस्ट ऋत्विक धनजानी ने भी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इनमें भी पवनदीप नहीं दिखे। गाने का प्रोमो तो छोड़िए, शो के लेटेस्ट प्रोमो (एआर रहमान) में जब एआर रहमान कहते हैं कि मैं इन कंटेस्टेंट्स से प्यार करता हूं तो कैमरा सभी कंटेस्टेंट्स की ओर जाता है। यहां भी केवल 8 कंटेस्टेंट दिखते हैं और पवनदीप राजन यहां से भी नदारद हैं। इसके बाद से फैंस एकदम चिंतित हैं। माना जा रहा है कि पवनदीप राजन कोरोना संक्रमित हो गए हैं और फिलहाल डॉक्टर्स की देखरेख में क्वारंटाइन हैं। Also Read - Indian Idol 12: Jaya Prada को आज भी है इस बात का मलाल, कॉम्पिटिशन के चलते जिंदगीभर नहीं की Sridevi से बात
हालांकि इस बारे में मेकर्स ने कोई बयान जारी नहीं किया है। हमने जब शो की टीम से इस बारे में बात की तो उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इसी बीच पूरा सोशल मीडिया पवनदीप की हेल्थ के बारे में परेशान है। मेकर्स के प्रोमो के नीचे फैंस अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस पवनदीप के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। देखिए फैंस के कमेंट्स... Also Read - Indian Idol 12: Shanmukha Priya का गान सुन हैरान हो गईं Jaya Prada, अपने हाथों से खिलाए रसम चावल

फैंस कर रहे हैं ऐसे कमेंट्स
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।