Indian Idol 12: Pawandeep Rajan to leave the show before finale?: टीवी के फेमस सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स इन दिनों तरह-तरह हथकंडे अपना रहे हैं। इस शो के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने अपनी आवाज से सभी को अपना दीवाना बना रखा है। अब जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक पवनदीप राजन के फैंस को तगड़ा झटका लगने वाला है। फिनाले से पवनदीप राजन किसी कारण की वजह से शो छोड़ देंगे? Also Read - Indian Idol 12 Latest Twist: Arunita Kanjilal के सुरों से सुर मिलाते दिखेंगे Pawandeep Rajan, फिर से एक होंगे ‘ARUDEEP’
इस समय सभी के मन में एक सवाल बार-बार आ रहा होगा कि आखिर ऐसी कौन सी वजह है, जिसके लिए पवनदीप इस शो को अलविदा कह देंगे। ऐसे में आपका वक्त जाया ना करते हुए बता दें कि आज 1 अप्रैल है और इस दिन अप्रैल फूल मनाया जाता है। पवनदीप राजन के शो छोड़ने का कारण भी अप्रैल फूल ही है।
इस हफ्ते शो पर एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) दस्तक देंगी। शो में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स रेखा की फिल्मों के गानों पर परफॉर्म करते दिखाई देंगे। इस एपिसोड का इंतजार फैंस बड़ी से कर रहे हैं। बीते हफ्ते शो पर दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर नजर आई थीं। Also Read - Indian Idol 12 Latest Twist: Pawandeep Rajan सहित कई प्रतियोगियों को एक साथ बाहर करेंगे मेकर्स!!
बीता हफ्ता नचिकेत लेले के फैंस के लिए कुछ खास नहीं रहा है। उन्हें शो में सबसे कम वोट्स मिलने के बाद इंडियन आइडल 12 से बाहर कर दिया गया है। फैंस नचिकेत के एलिमिनेशन से काफी खफा भी हैं। सोशल मीडिया कई लोगों ने उन्हें शो में वापस लेने की मांग भी की है। Also Read - TRP List 15th Week 2021: टॉप 5 से बाहर हुआ Indian Idol 12, लिस्ट में शामिल हैं Anupamaa, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के नाम
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।