Neha Kakkar and Kumar Sanu impressed with Indian Idol 2020 contestant Pawandeep Rajan's performance: सोनी टीवी के चर्चित सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) को दिलचस्प बनाने में मेकर्स किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस हफ्ते शो पर 90 के दशक के शानदार गायक कुमार सानू (Kumar Sanu), उदित नारायण (Udit Narayan) और अलका याज्ञनिक (Alka Yagnik) गेस्ट बनकर आएंगे। तीनों गायक इस शो में ‘90 का युद्ध’ थीम बेस्ड स्पेशल एपिसोड में आएंगे। मेकर्स ने ‘इंडियन आइडल 12’ के अपकमिंग एपिसोड का एक नया प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में उत्तराखंड निवासी पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) फिल्म ‘आशिकी’ के रोमांटिक गाने ‘सांसों की जरूरत है जैसे’ गाते हुए नजर आ रहे हैं। Also Read - Indian Idol 12 से बाहर होते ही मुंबई के होटल में चेहरा छिपाते दिखे Nachiket Lele, वजह बने Pawandeep Rajan
इसके अलावा भी पवनदीप सिंह बारी-बारी से उदित और अलका के भी गाने गा रहे हैं। पवनदीप सिंह को 90 के दशक के गानों को गाता हुआ देखकर कुमार सानू और नेहा कक्कड़ उनकी तारीफ करते नहीं दिख रहे हैं। कुल मिलाकर इस हफ्ते पवनदीप राजन छाने वाले हैं।
नीचे देखें इंडियन आइडल 12 का नया प्रोमो... Also Read - Indian Idol 12 कंटेस्टेंट Pawandeep Rajan के सिर पर है Salman Khan का हाथ? Indian Idol 12 के फिनाले पर मुंह ताकेंगे Sawai Bhatt
पवनदीप राजन ने ऑडिशन में जीत लिया था दिल
'इंडियन आइडल 12' के ऑडिशन में ही पवनदीप राजन ने नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल डडलानी का दिल जीत लिया था। पवनदीप ने ऑडिशन में फिल्म 'लव आजकल' का रोमांटिक गाना 'शायद' गाया था। इस दौरान पवनदीप ने खुद ही पियानो भी बजाया था और उनके कॉन्फिडेंस की हर किसी ने तारीफ की थी। Also Read - Indian Idol 12 के बंद होने की खबर पर भड़के Himesh Reshammiya, कहा ’27 मार्च से आप...’
कंटेस्टेंट्स गाएंगे 100 गाने
इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स की दो टीम बनाई जाएगी। एक टीम को कुमार सानू गाइड करेंगे तो दूसरी टीम को अलका याज्ञनिक गाइड करेंगी। इस दौरान कंटेस्टेंट्स मिलकर 100 गाने गाने वाले हैं। फिलहाल तो कमेंटबॉक्स में बताएं कि आप 'इंडियन आइडल 12' के अपकमिंग एपिसोड को देखने के लिए कितने उत्सुक हैं?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।